प्रदूषण जांच रिपोर्ट पाने के लिए किया हंगामा

गया : जिला प्रशासन की तरफ से छह जुलाई से सड़क सुरक्षा नियमावली को लोगों से पालन कराने के लिए शुरू किये जा रहे विशेष अभियान का असर अभी से ही दिखने लगा है. जिला परिवहन कार्यालय, इंश्योरेंस कंपनी व प्रदूषण जांच केंद्र आदि जगहों पर लोगों की भीड़ जुट रही है. सभी लोग अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:48 AM
गया : जिला प्रशासन की तरफ से छह जुलाई से सड़क सुरक्षा नियमावली को लोगों से पालन कराने के लिए शुरू किये जा रहे विशेष अभियान का असर अभी से ही दिखने लगा है. जिला परिवहन कार्यालय, इंश्योरेंस कंपनी व प्रदूषण जांच केंद्र आदि जगहों पर लोगों की भीड़ जुट रही है.
सभी लोग अपनी गाड़ियों के कागजात दुरुस्त करने में जुट हैं. गुरुवार को गया कॉलेज रोड स्थित प्रदूषण जांच केंद्र में भीड़ के कारण हंगामा मच गया. दरअसल हर कोई अपना काम पहले कराने के फिराक में था. इसी को लेकर कुछ लोगों में कहासुनी हो गयी. बाद में रामपुर थाने की पुलिस ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया. कुछ ऐसा ही नजारा जिला परिवहन कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है. यहां भी सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है.
गौरतलब है कि छह जुलाई से जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान शुरू किया जायेगा. इस दौरान यातायात नियमों के तहत वाहनों की जांच होगी. नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर, कुछ दिनों से भी शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों की चेकिंग हो रही है. शहर में वाहनों के जरिये प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version