महागंठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए बनी रणनीति
मानपुर : बुधुआ मेला मैदान क्षेत्र में शुक्रवार को महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की सभा हुई. इस दौरान एमएलसी चुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनी. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सपनों को पूरा करने की जरूरत है. उन्होंने […]
मानपुर : बुधुआ मेला मैदान क्षेत्र में शुक्रवार को महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की सभा हुई. इस दौरान एमएलसी चुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनी.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सपनों को पूरा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को गांव-मुहल्लों में पिछले 10 साल में हुए विकास कार्यो को बताने की जरूरत है. उन्होंने जात-पांत से परे राजनीति करने की बात कही. जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि राज्य को शांति व चहुंमुखी विकास के रास्ते पर ले जाना है.
सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष दीनबंधु प्रसाद ने की, जबकि मंच का संचालन पूर्व पैक्स अध्यक्ष किशोरी यादव ने किया. कार्यक्रम में पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा देवी, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ सुरेंद्र प्रसाद, डॉ रामकुमार मेहता, जिला पर्षद सदस्य फोटो देवी व अन्य मौजूद थे.