सीयूएसबी मना रहा डिजिटल इंडिया वीक

गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) इस सप्ताह पटना व गया कैंपस में डिजिटल इंडिया वीक मना रहा है. यूनिवर्सिटी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यूजीसी के निर्देश पर डिजिटल इंडिया वीक का औपचारिक शुभारंभ बुधवार को किया गया. यह सात जुलाई तक चलेगा. पीआरओ ने बताया कि डिजिटल इंडिया वीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:26 AM
गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) इस सप्ताह पटना व गया कैंपस में डिजिटल इंडिया वीक मना रहा है. यूनिवर्सिटी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यूजीसी के निर्देश पर डिजिटल इंडिया वीक का औपचारिक शुभारंभ बुधवार को किया गया.
यह सात जुलाई तक चलेगा. पीआरओ ने बताया कि डिजिटल इंडिया वीक के तहत सीयूएसबी में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इनमें यूनिवर्सिटी में उपलब्ध डिजिटल तकनीक व उनके इस्तेमाल का पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन, इ-मेल द्वारा विश्वविद्यालय के लोगों को डिजिटल साधनों के बारे में अनोखे तथ्यों से अवगत करना आदि शामिल है.
साथ ही, डिजिटल वीक के तहत इंटरनेट में उपलब्ध उपयोगी मुफ्त सॉफ्टवेयर व यूनिक कोड के उपयोग के बारे में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जायेगा. पीआरओ ने कहा कि डिजिटल इंडिया वीक के लिए विश्वविद्यालय में एक कमेटी का गठन किया गया है. वह खुद इसके सदस्य हैं, जबकि सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष मयंक युवराज को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version