बॉटम नाले पर चलेंगे रिक्शे !

गया : बॉटम नाले के ऊपर साइकिल व रिक्शे चलेंगे. नगर निगम ने प्रोजेक्ट तैयार कर इसकी मंजूरी भी दे दी है. इस पर एक करोड़ 98 लाख रुपये खर्च आयेंगे. विधान परिषद चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू भी हो जायेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत नाले के अंदरूनी निर्माण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:28 AM
गया : बॉटम नाले के ऊपर साइकिल व रिक्शे चलेंगे. नगर निगम ने प्रोजेक्ट तैयार कर इसकी मंजूरी भी दे दी है. इस पर एक करोड़ 98 लाख रुपये खर्च आयेंगे. विधान परिषद चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू भी हो जायेगा.
इस प्रोजेक्ट के तहत नाले के अंदरूनी निर्माण के साथ-साथ उसके ऊपर भी रास्ता तैयार कर दिया जायेगा. बीच-बीच में चैंबर होगा, जिसका प्रयोग साफ-सफाई के लिए होगा. जीबी रोड से दो रास्ते निकलेंगे-एक दुर्गा बाड़ी रोड में जुड़ जायेगा, दूसरा रमना रोड की ओर जायेगा.
रमना रोड के दूसरे छोर पर अतिक्रमण को भी हटाने की तैयारी हो रही है. यह रास्ता पैदल चलनेवालों व साइकिल-रिक्शे के लिए होगा. इस प्रोजेक्ट के पीछे मुख्य मकसद है कि रास्ता तैयार हो जाने से भविष्य में नाले के ऊपर अतिक्रमण की संभावनाएं कम हो जायेंगी. शनिवार को जीबी रोड छोर से भी पहली बार बॉटम नाले की सफाई शुरू होगी.
जीबी रोड से हटायी गयी एक और दुकान
शुक्रवार को जीबी रोड में नाले के ऊपर बनी ‘देशबंधु खादी भंडार’ नामक एक और दुकान तोड़ दी गयी. दुकान को तोड़ने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मालिक ने दुकान के तोड़े जाने का विरोध किया. वह कुछ दिनों की मोहलत मांग रहा था.
लेकिन, निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि पहले भी दुकान को हटाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया था. अब भी एक दिन पूर्व नोटिस किया गया है. हंगामा होता देख नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने दुकान मालिक को पुलिस हिरासत में सिविल लाइंस थाने में भेज दिया. हालांकि, शाम में उसे छोड़ दिया गया. दुकान को खाली कर सभी सामान दुकान मालिक के घर पहुंचा दिया गया.
रास्ता बनने के बाद अतिक्रमण मुश्किल
दोनों ओर की दुकानें हटा दी गयी हैं. अब सबसे पहली प्राथमिकता है दोनों ओर से सफाई शुरू कराने की. शनिवार से ही दोनों छोरों पर सफाई शुरू करा दी जायेगी. आचार संहिता के समाप्त होते ही निर्माण काम भी शुरू हो जायेगा. रास्ता बन जाने के बाद यहां अतिक्रमण करना नामुमकिन होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट में एक करोड़ 98 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
डॉ नीलेश देवरे, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version