profilePicture

रफीगंज के युवक की गला दबा कर हत्या

परैया: औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाने के खीरहीरी गांव के रहनेवाले 24 वर्षीय अजीत कुमार उर्फ गुड्डू की गला दबा कर अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात हत्या कर दी और शव को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा-भोला बिगहा जानेवाली कच्ची सड़क के किनारे फेंक दिया. शनिवार की सुबह गांववालों ने शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:49 AM
परैया: औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाने के खीरहीरी गांव के रहनेवाले 24 वर्षीय अजीत कुमार उर्फ गुड्डू की गला दबा कर अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात हत्या कर दी और शव को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा-भोला बिगहा जानेवाली कच्ची सड़क के किनारे फेंक दिया. शनिवार की सुबह गांववालों ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

लोगों से घटनास्थल की सही जानकारी नहीं मिलने पर परैया थानाध्यक्ष लालमणि दूबे व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय दल-बल के साथ वहां पहुंचे.

पुलिस ने शव की पहचान कर घटना की जानकारी मोबाइल फोन से उनके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे अजीत के बड़े भाई सुशील यादव ने बताया कि वह कॉलेज के काम से गया शहर आया था. शुक्रवार की देर रात तक अजीत घर वापस नहीं लौटा, तो हमने सोचा कि वह गया में किसी दोस्त के पास या कोंच थाना क्षेत्र के छतिहर गांव स्थित अपने ससुराल में रुक गया होगा. लेकिन, शनिवार की सुबह उसकी हत्या की खबर मिली. रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि अजीत बड़ा ही सज्जन युवक था. उसके व्यवहार की लोग प्रशंसा करते थे. उसकी हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस जल्द से जल्द करे. मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version