शिविर लगा कर रहे तीर्थयात्रियों की मदद

गया: पितृपक्ष मेले के दौरान गया जंकशन पर स्काउट एंड गाइड की जिला शाखा व पर्व मध्य रेलवे मुगलसराय की शाखा ने संयुक्त रूप से देश-विदेश से आये तीर्थयात्रियों को 24 घंटे अपनी सेवा दी. स्काउट्स एंड गाइड ने बुजुर्ग, असहाय व भूले भटके तीर्थयात्रियों को सही पंडा, धर्मशाला, ऑटो स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 8:25 AM

गया: पितृपक्ष मेले के दौरान गया जंकशन पर स्काउट एंड गाइड की जिला शाखा व पर्व मध्य रेलवे मुगलसराय की शाखा ने संयुक्त रूप से देश-विदेश से आये तीर्थयात्रियों को 24 घंटे अपनी सेवा दी. स्काउट्स एंड गाइड ने बुजुर्ग, असहाय व भूले भटके तीर्थयात्रियों को सही पंडा, धर्मशाला, ऑटो स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड, टिकट काउंटर समेत अन्य जगहों की जानकारी दी.

साथ ही चोर- उचक्कों, पॉकेटमारों, नशाखुरानी गिरोह से बचाने व सामान की रखा में स्काउट एंड गाइड के बच्चे अहम भूमिका निभा रहे हैं. मेला प्रभारी शंभु कुमार की देख-रेख में कृष्णा पासवान, अभय कुमार, मनोज कुमार, अभिकांत कुमार, धनंजय कुमार, चंदन, आफरीन, मलिका, पूजा, गौरव समेत अन्य बच्चे अपना योगदान दे रहे हैं.

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से सचिव मोहन राय, संतोष कुमार तिवारी, दिनेश तिवारी, अनिल तिवारी, कृष्ण मोहन सिंह, दिनेश कुमार, कमलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि लोग शामिल हैं. रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, एरिया ऑफिसर विनोद कुमार झा, महेश कुमार विद्यार्थी ने स्काउट गाइड की सेवा कार्य को देखते हुए बच्चों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version