profilePicture

8139 जनप्रतिनिधि डालेंगे वोट

गया: बिहार विधान परिषद गया-जहानाबाद-अरवल (03) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंगलवार को होनेवाले चुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया. मंगलवार को गया-जहानाबाद-अरवल जिले के कुल 36 बूथों पर 8139 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान इवीएम की जगह बैलेट पेपर से होगा. 36 बूथों में गया के 24, जहानाबाद के सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:28 AM
गया: बिहार विधान परिषद गया-जहानाबाद-अरवल (03) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंगलवार को होनेवाले चुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया. मंगलवार को गया-जहानाबाद-अरवल जिले के कुल 36 बूथों पर 8139 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान इवीएम की जगह बैलेट पेपर से होगा. 36 बूथों में गया के 24, जहानाबाद के सात व अरवल के पांच मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये हैं.

उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला पार्षद, मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, नगर निगम व नगर पंचायत के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन व वार्ड काउंसिलर मतदाता होते हैं. मतगणना 10 जुलाई को जिला स्कूल में बनाये गये मतगणना केंद्र पर होगी. मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा. हालांकि, जिला निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम तीन बजे तक ही मतदान कराये जाने की इजाजत निर्वाचन आयोग से मांगी है.

गया-जहानाबाद-अरवल निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों में एनडीए के अनुज कुमार सिंह, जदयू की मनोरमा देवी (ग्राम गणोशचक), भाकपा-माले की रीता देवी, निर्दलीय कुमार नागेंद्र व मनोरमा देवी (ग्राम मदारपुर) रविवार की शाम तक तीनों जिलों में सघन दौरा कर प्रत्याशियों को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाये जा रहे हैं. नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में बनाये मतदान केंद्रों पर पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती की योजना है. इधर, चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रत्याशी सोमवार की शाम तक डोर-टू-डोर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version