सीकू की मौत के बाद गया में प्रदर्शन, सड़क जाम व बाजार बंद

गया : किशनगंज बीएसएफ कैंप में भर्ती के लिए गये युवक सीकू की पटना के एक निजी अस्पताल इलाज के दौरान मौत के बाद गया के मुरैना गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके साथ ही गुरुवार को गया की सड़कों पर उसकी मौत के विरोध में भारी संख्या में लोग सड़कों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 1:21 PM

गया : किशनगंज बीएसएफ कैंप में भर्ती के लिए गये युवक सीकू की पटना के एक निजी अस्पताल इलाज के दौरान मौत के बाद गया के मुरैना गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके साथ ही गुरुवार को गया की सड़कों पर उसकी मौत के विरोध में भारी संख्या में लोग सड़कों पर एकत्रित हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने मुख्य सड़कों को जाम कर दिया जिससे लोगों को भारी मश्किलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान यहां बाजारों को बंद करवा दिया गया. उधर, इस मामले में बीएसफ के आधिकारिक बयान में विरोधाभाष से मामला उलझता नजर आ रहा है. इसी बीच सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के गया पहुंचने की सूचना है. मोदी गया में सीकू के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

गौर हो कि बीएसएफ कैंप में भर्ती के लिए गए सीकू की पुलिस पिटाई में मौत के बाद कल पटना में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. आज गया में सीकू की मौत के विरोध में भी पुलिस के खिलाफ जन आक्र ोश उमड़ पड़ा. भारी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर गये और यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है. इस दौरान बाजारों को भी बंद किये जाने की खबर है. सुशील कुमार मोदी गया में सीकू के परिजनों से मुलाकात करने के लिए सुबह ही रवाना हो गये हैं. गया पहुंच कर मोदी सीकू के परिजनों से मुलाकात करेंगे. उधर, सीकू की मौत के बाद बीएसएफ के आधिकारिक बयान में कहा गया कितबीयतबिगड़ने पर उसे बीएसएफ के सेक्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे ग्यारह बजे छुट्टी दे दी गई थी. बीएसफ के बयान के अनुसार इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था.

वहीं दूसरी ओर बीएसएफ सेक्टर अस्पताल का रजिस्टर बता रहा है कि सीकूसुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक अस्पताल में ही था. ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया है कि सीकूके अस्पताल से छोड़े जाने के समय को बीएसफ अधिकारी 11 बजे क्यों बता रहे हैं. अगर वे सही हैं तो अस्पताल रजिस्टर की इंट्री गलत क्यों है.

उल्लेखनीय है कि सीकूकी कुछ दिनों पहले कथित तौर पर किशनगंज पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इसके बाद से उसका पटना में इलाज चल रहा था. घटना के बाद पटना में सियासी पारा चढ़ गया है. विरोधी दलों के इस मामले में लगातार बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है. उधर, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रलय ने भी बीएसफ के डीजी को जांच का आदेश दे दिया है.

Next Article

Exit mobile version