तो नपेंगे दोषी अधिकारी !

गया: प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक अजय कुमार चौधरी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने नौ अक्तूबर को जिला शिक्षा प्रोन्नति स्थापना समिति की बैठक बुलायी है, ताकि उनके द्वारा दिये गये आदेशों का पालन किया जा सके. साथ ही प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति व मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 7:28 AM

गया: प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक अजय कुमार चौधरी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने नौ अक्तूबर को जिला शिक्षा प्रोन्नति स्थापना समिति की बैठक बुलायी है, ताकि उनके द्वारा दिये गये आदेशों का पालन किया जा सके.

साथ ही प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति व मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिये जाने पर विचार किया जा सकेगा. गौरतलब है कि शिक्षा निदेशक श्री चौधरी ने अगस्त माह में जिले में प्रारंभिक शिक्षकों को मैट्रिक प्रशिक्षित से स्नातक प्रशिक्षित में प्रोन्नति देने व पदस्थापना में अनियमितता बरतने की पुष्टि करते हुए जिम्मेवार पदाधिकारी के विरुद्ध आरोप प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया है, पर अब तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है. जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा गत वर्ष नवंबर माह में बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय नियमावली-2011 के तहत 628 शिक्षकों को मैट्रिक प्रशिक्षित से स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी थी.

निदेशक के पास पहुंचा था मामला
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव व अन्य कई शिक्षकों ने प्रोन्नति व पदस्थापना में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए साक्ष्यों के साथ मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आडीडीइ) के कार्यालय में न्याय की गुहार की थी. आरडीडीइ ने आरोप को सही मानते हुए तत्काल प्रभाव से प्रोन्नति कार्यवाही को रद्द करने का आदेश दिया था. साथ ही संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की भी मांग की थी, पर इस आदेश को डीइओ कार्यालय ने गंभीरता से नहीं लिया. फलस्वरूप बाद में यह मामला प्राथमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय में पहुंच गया.

इस पर निदेशक ने आदेश जारी कर स्पष्ट रूप से कहा है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण स्वीकार योग्य नहीं है. स्नातक प्रशिक्षित के रिक्त पदों के विरुद्ध ही प्रोन्नति दी जानी थी, लेकिन मैट्रिक के रिक्त पदों के विरुद्ध भी प्रोन्नति दी गयी है. पदस्थापन में भी ऐसी ही गलती की गयी. इतना ही नहीं, इसके लिए विभागीय नियमों की गलत व्याख्या करने की भी कोशिश की गयी है. फलस्वरूप फिर से प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक बुला कर आरडीडीइ सह अपीलीय प्राधिकार के आदेशों का अनुपालन करने किया जाये. साथ ही जिम्मेवार पदाधिकारी के विरुद्ध आरोप प्रपत्र ‘क’ गठित कर सक्षम पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित करें.

प्रवरण वेतनमान पर होगा विचार|
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद द्वारा किये गये सवाल के जवाब में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि नौ अक्तूबर को जिला शिक्षा प्रोन्नति स्थापना समिति की बैठक बुलायी गयी है. बैठक का मुख्य मुद्दा होगा शिक्षा निदेशक के आदेशों का पालन कराना, प्रधानाध्यापक के पद पर लंबित प्रोन्नति व मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिये जाने पर विचार विमर्श करना.

Next Article

Exit mobile version