profilePicture

मोक्षधाम सफल, आ अब लौट चलें

गया: पितृपक्ष को लेकर दूर-दूर से आये पिंडदानियों में मेले के समापन के बाद घर जाने की जल्दी दिखी. शुक्रवार को पितृपक्ष खत्म होने के बाद सभी का रुख गया जंकशन की ओर था. प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर के साथ जंकशन परिसर तीर्थयात्रियों से खचाखच भरे थे. सभी ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 7:29 AM

गया: पितृपक्ष को लेकर दूर-दूर से आये पिंडदानियों में मेले के समापन के बाद घर जाने की जल्दी दिखी. शुक्रवार को पितृपक्ष खत्म होने के बाद सभी का रुख गया जंकशन की ओर था. प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर के साथ जंकशन परिसर तीर्थयात्रियों से खचाखच भरे थे.

सभी ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन कई ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी हुई. बनारस, दिल्ली, कानपुर, कोलकाता, ओड़िशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, जबलपुर, नागपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये पिंडदानी पिंडदान करने के बाद लौट रहे थे. पिंडदानियों की सुविधा के लिए गया से जबलपुर की विशेष ट्रेन चलायी गयी थी, जो आज अंतिम बार यात्रियों को लेकर गयी.

लाखों की आमदनी
आरक्षण सुपरवाइजर कृष्णा राम ने बताया कि गया जंकशन आरक्षण काउंटर, बोधगया, विष्णुपद, शेरघाटी, टिकारी सहित अन्य एसआरओ केंद्रों से गुरुवार को कुल 734 यात्रियों से 8,33,905 रुपये की आय हुई. शुक्रवार की रात आठ बजे तक करीब 2400 यात्रियों का टिकट कटाया, जिससे करीब सात लाख रुपये की आमदनी रेलवे को हुई.

Next Article

Exit mobile version