केबुल उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल बॉक्स जरूरी
भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत केबुल ऑपरेटरों को डिजिटाइजेशन के बारे में दी गयी जानकारी डिजिटल बॉक्स लगाने से उपभोक्ताओं को फायदा मिलने का दिया गया भरोसा बोधगया : भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सबसे पहले केबुल ऑपरेटरों के माध्यम से डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए […]
भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत केबुल ऑपरेटरों को डिजिटाइजेशन के बारे में दी गयी जानकारी
डिजिटल बॉक्स लगाने से उपभोक्ताओं को फायदा मिलने का दिया गया भरोसा
बोधगया : भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सबसे पहले केबुल ऑपरेटरों के माध्यम से डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए शुक्रवार को बोधगया के होटल रॉयल रेसीडेंसी में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इसमें बोधगया, जहानाबाद, गया, पटना व हजारीबाग के केबुल ऑपरेटरों ने भाग लिया. कार्यशाला का आयोजन डेन डिजिटल केबुल नेटवर्क ने किया था. केबुल ऑपरेटरों को डेन नेटवर्क की जेनरल मैनेजर हेमा सूरी ने बताया कि सरकार द्वारा डिजिटाइजेशन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2015 है. इस दौरान सभी केबुल ऑपरेटर अपने-अपने केबुल उपभोक्ताओं के घरों में डिजिटल बॉक्स लगा दें.
इसके फायदे के बारे में उन्होंने बताया कि डिजिटल बॉक्स लगाने के बाद उपभोक्ता बेहतर क्वालिटी के साथ पिर देख पायेंगे और मनचाहा चैनलों की सर्विस ले सकेंगे. इसके लिए केबुल ऑपरेटरों को उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता फैलाने व डिजिटाइजेशन के कारण होनेवाले फायदे से अवगत कराने को कहा गया. उन्होंने कहा कि बगैर डिजिटल बॉक्स के एनालॉग सिगनल बंद हो जायेगा और उपभोक्ता कोई भी चैनल नहीं देख पायेंगे. इससे केंद्र सरकार के मिशन को भी बल मिलेगा. जीएम ने बताया कि डेन स्थानीय पार्टनर इंद्रधनुष टेलीविजन नेटवर्क के साथ मिल कर भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को सफल बनाने में जुटा है.
कार्यशाला में डेन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट योगेश शर्मा, इंद्रधनुष नेटवर्क के अरविंद सिंह, अरुण सिंह, शेषनाथ सिंह व अन्य मौजूद थे. कार्यशाला में उपभोक्ताओं के फॉर्म आदि भरने व नेटवर्क में किसी तरह की समस्या आने पर उसके समाधान के तरीके भी बताये गये.