शाखाओं को अपडेट करने पर फोकस

कुलपति की अध्यक्षता में विभिन्न अधिकारियों की हुई बैठक कर्मचारियों को अपने विभागों की पूरी जानकारी रखने का निर्देश बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) को नैक की मान्यता दिलाने में जुटे एमयू प्रशासन ने सभी शाखाओं को अपडेट करने पर ध्यान केंद्रित किया है. इसके तहत एमयू की विभिन्न शाखाओं के लंबित मामलों को निबटारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:48 AM
कुलपति की अध्यक्षता में विभिन्न अधिकारियों की हुई बैठक
कर्मचारियों को अपने विभागों की पूरी जानकारी रखने का निर्देश
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) को नैक की मान्यता दिलाने में जुटे एमयू प्रशासन ने सभी शाखाओं को अपडेट करने पर ध्यान केंद्रित किया है. इसके तहत एमयू की विभिन्न शाखाओं के लंबित मामलों को निबटारा कराने व फाइलों को अपडेट करने के लिए शुक्रवार को पदाधिकारियों के साथ शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व महासचिव की बैठक हुई.
कुलपति प्रो एम इश्तियाक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी शाखाओं यथा, परीक्षा शाखा, स्थापना शाखा, संबंद्धन शाखा, अभियंत्रण शाखा व अन्य में कार्यरत कर्मचारी अपनी-अपनी फाइलों को अपडेट कर लें व कर्तव्यों के निर्वहन में किसी तरह का कोताही नहीं बरतें. बैठक में मौजूद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश व महासचिव डॉ पीएन उपाध्याय ने कुलपति को भरोसा दिलाया कि सभी शाखाओं के कर्मचारी एमयू को नैक की मान्यता दिलाने के लिए कृतसंकल्पित हैं और इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है.
एमयू के सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी ने बताया कि बैठक के दौरान इस बात को लेकर विमर्श किया गया कि संबंधित विभागों में कार्यरत हर कर्मचारी अपने-अपने कार्यो के बारे में पूर्ण जानकारी रखें और किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम हों, ताकि नैक की टीम के आने के बाद उनके द्वारा पूछे गये किसी भी जानकारी के बारे में सहजता के साथ उन्हें बता सकें.
इसके साथ ही छात्र कल्याण विभाग, खेलकूद शाखा, एनएसएस शाखा व अन्य, जो छात्र-छात्रओं के हित से सीधे जुड़ा है, उनके इंचार्ज व पदाधिकारियों को पिछले कई वर्षो के रेकॉर्ड को अपडेट रखने का निर्णय लिया गया. इसमें स्टूडेंट्स को दी जानेवाली छात्रवृत्ति के साथ ही खेलकूद में अव्वल छात्र-छात्रओं की सूची तैयार करने को कहा गया है. इसमें शिक्षकों द्वारा छात्रहित में किये गये कार्यो को भी समाहित किया गया है.
डॉ तिवारी ने बताया कि यहां विभिन्न स्तरों पर की जा रही तैयारी की समीक्षा की गयी और जरूरी कार्यो को जल्द निबटाने को कहा गया. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ नंदकुमार यादव, कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह व अन्य शामिल हुए. बैठक शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित की गयी.

Next Article

Exit mobile version