अंडरग्राउंड नाले की सफाई पर रोज खर्च होंगे एक लाख
गया : हर के जीबी रोड स्थित अंडरग्राउंड नाले में वर्षो से जमे सिल्ट (कचरे) को साफ करने की दिशा में नगर निगम ने एक बड़ी पहल की है. एक लाख रुपये प्रतिदिन के किराये पर दिल्ली से सुपर सकर मशीन मंगायी गयी है. शुक्रवार की देर रात मशीन गया पहुंची और छता मसजिद के […]
गया : हर के जीबी रोड स्थित अंडरग्राउंड नाले में वर्षो से जमे सिल्ट (कचरे) को साफ करने की दिशा में नगर निगम ने एक बड़ी पहल की है. एक लाख रुपये प्रतिदिन के किराये पर दिल्ली से सुपर सकर मशीन मंगायी गयी है. शुक्रवार की देर रात मशीन गया पहुंची और छता मसजिद के पास सफाई शुरू करायी गयी.
इस मौके पर मौजूद एक्सपर्ट ने बताया कि चार करोड़ की यह सुपर सकर मशीन की क्षमता एक सेकेंड में 400 लीटर पानी व सिल्ट खींचने की है. इससे पहले मेयर सोनी कुमारी व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने झंडी दिखा कर नाले की सफाई कर काम शुरू कराया. शुक्रवार से लेकर अगले पांच दिनों तक हर रोज रात दस बजे से सुबह चार बजे तक नाले की सफाई की जायेगी.
शहर के पीरमंसूर व जीबी रोड से होकर गुजरने वाला अंडरग्राउंड नाला ही शहर में जलजमाव का सबसे बड़ा कारण है. वर्षो से जमे सिल्ट व गंदगी ने नाले में कई जगहों पर पानी का बहाव रोक दिया है. बारी रोड व दुर्गाबाड़ी रोड में जलजमाव भी इसी कारण होता है.
बॉटम नाले का पानी भी इसी जगह पर जाकर फंस जाता है. सफाई नहीं होने के कारण स्थिति और भी खराब होती गयी. पिछले कुछ वर्षो से हालात ऐसे हैं कि कुछ घंटे की बारिश में बारी रोड, दुर्गाबाड़ी रोड, समाहरणालय, जिला स्कूल व नगर निगम परिसर पानी से डूब जाते हैं. अंडरग्रांउड नाला जाम होने के कारण ही बॉटम नाले के पानी का बहाव रुक जाता है. बॉटम नाले के निर्माण के लिए अंडरग्राउंड नाले का साफ होना बेहद जरूरी है.