इंजीनियर सत्येंद्र दूबे हत्याकांड के आरोपित के घर से बम बरामद
गया : कोतवाली, डेल्हा व रामपुर थाना क्षेत्र में हत्या, लूटपाट, छिनतई व डकैती करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया. साथ ही, इसी गिरोह के सरगना के घर से चार बम भी बरामद किये.
रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में डेल्हा थाना क्षेत्र के खुरखुरा के रहनेवाले रूपेश कुमार उर्फ लल्लू, कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला इलाके के रहनेवाले आशीष मांझी व इकबालनगर के मोहम्मद वसीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों की निशानदेही पर डेल्हा थाने के विकासपुरी मुहल्ले के रहनेवाले पप्पू चौधरी के घर से चार बम बरामद भी किये गये. एसएसपी ने बताया कि पप्पू चौधरी कुछ वर्ष पहले नेशनल हाइवे-टू के निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियर सत्येंद्र दूबे की हत्या के मामले में आरोपित है. वह कुछ माह पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ है.
एसएसपी ने बताया कि सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने अपराधियों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा है. इनके गिरोह में 12 और युवक शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
गिरफ्तार तीनों अपराधियों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की जायेगी, ताकि इन्हें अधिक से अधिक दिनों तक जेल में रखा जा सके. गौरतलब है कि गत आठ जून की देर रात पुलिस टीम ने हथियारों के साथ अपराधी जैकी कुमार, मुन्ना लल्ला, रवींद्र यादव, तिरेल यादव, बबन गराई, बाबू उर्फ रिशु रजक व विक्की उर्फ शहनबाज खां को गिरफ्तार किया था.
आठ कांडों का हुआ खुलासा
एसएसपी ने बताया कि गत पांच जून की देर रात रेलवे स्टेशन से पैदल डेल्हा जा रहे पिता-पुत्र से लुटेरों ने हथियार दिखा कर 90 हजार रुपये लूट लिये थे. गत सात जून की देर रात एपी कॉलोनी में रिटायर्ड डीएसपी से भी लूटपाट की गयी थी. आठ जून की देर रात अपराधियों ने कोतवाली थाने के आनंदी माई मंदिर के पास पीपरपांती रोड में डॉक्टर के कंपाउंडर को गोली मार कर लूट लिया था.
साथ ही, तुतबाड़ी मोड़ के पास पैट्रोलिंग पुलिस पर अपराधियों ने बमबारी भी की थी. उसी रात डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी गुमटी के पास मुकेश रवानी की हत्या कर दी गयी थी और बागेश्वरी बजरंगबली मंदिर के पास एक दंपती को लूट लिया गया था. इसके अतिरिक्त 11 मार्च को रामपुर थाने के क्रेन स्कूल के पास दंपती व 21 मई को टीटीइ से लूटपाट की गयी थी. एसएसपी ने बताया कि सभी मामलों में रूपेश, आशीष व मोहम्मद वसीम अंसारी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.