एसपीएम कार्यकर्ता ने दोस्त को मार डाला
शेरघाटी : थाना क्षेत्र के भुजौल गांव में एक युवक ने अपने दोस्त की शुक्रवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक युवक थाना क्षेत्र के रधुनाथखाप का निवासी मुन्ना महतो था. वह अपनी बहन के घर शुक्रवार को आया था. इस दौरान उसका दोस्त सिकंदर महतो उसे खिला-पिला कर शाम में टहलने […]
शेरघाटी : थाना क्षेत्र के भुजौल गांव में एक युवक ने अपने दोस्त की शुक्रवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक युवक थाना क्षेत्र के रधुनाथखाप का निवासी मुन्ना महतो था. वह अपनी बहन के घर शुक्रवार को आया था.
इस दौरान उसका दोस्त सिकंदर महतो उसे खिला-पिला कर शाम में टहलने के बहाने गांव से किनारे ले गया और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मुन्ना महतो ने गोली लगने के बाद अपने घर फोन कर बताया-‘ मुझे सिकंदर महतो ने गोली मार दी है.’ पुलिस सिकंदर के पिता को पूछताछ के लिए थाने लायी है. थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि सिकंदर पहले भी कई घटनाओं को इस तरह अंजाम दे चुका है और वह प्रतिबंधित संगठन एसपीएम के लिए काम करता है.