11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह दारोगा व सिपाही फिर निलंबित

गया: गया समेत मानपुर के शहरी इलाके में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसएसपी मनु महाराज द्वारा बरती गयी सख्ती के बाद लापरवाह दारोगाओं व सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का सिलसिला जारी है. एसएसपी ने विष्णुपद थाने के दारोगा निसार अहमद व कोतवाली थाने के सिपाही रणधीर कुमार को निलंबित कर दिया है. […]

गया: गया समेत मानपुर के शहरी इलाके में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसएसपी मनु महाराज द्वारा बरती गयी सख्ती के बाद लापरवाह दारोगाओं व सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का सिलसिला जारी है. एसएसपी ने विष्णुपद थाने के दारोगा निसार अहमद व कोतवाली थाने के सिपाही रणधीर कुमार को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह की अनुशंसा पर की गयी है.

जानकारी के अनुसार, पिछले 10 दिनों में कुल 10 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई व निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. अधर, एसएसपी के कड़े रुख से पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों में हड़कंप मच गया है.

एसएसपी ने बताया कि नौ जुलाई की रात करीब 12 बजे निरीक्षण के दौरान सिटी डीएसपी ने पाया कि विष्णुपद थाने के पास पुलिस पैट्रोलिंग के लिए जीप खड़ी थी, जबकि उसे शहरी इलाके में भ्रमण करते रहना चाहिए था.

इस मामले में थाने में ड्यूटी पर तैनात दारोगा निसार अहमद से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं, जीप में बैठे सिपाही व ड्राइवर झपकी ले रहे थे. इसी आरोप में सिटी डीएसपी की अनुशंसा पर एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि गत 11 जुलाई की रात राय काशीनाथ मोड़ के पास सिविल लाइंस थाने के दारोगा अशोक चौधरी की ड्यूटी लगी थी. उन्होंने चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका. उसे पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए कोतवाली थाने में पोस्टेड सिपाही रणधीर कुमार वहां पहुंचा और दारोगा पर युवक को छोड़ने का दबाव बनाया. इस दौरान सिपाही ने दारोगा के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया. कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने सिपाही रणधीर को ड्यूटी पर जाने का आदेश दिया, तो वह बाजार घूमने चला गया. इसी मामले में सिपाही रणधीर को निलंबित कर दिया गया.

गौरतलब है कि इसके पहले एसएसपी ने वजीरगंज थाने के पूर्व दारोगा प्रभात कुमार शर्मा, सिविल लाइंस थाने के दारोगा चंद्र भूषण सिंह व महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी सहित आठ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें