लापरवाह दारोगा व सिपाही फिर निलंबित
गया: गया समेत मानपुर के शहरी इलाके में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसएसपी मनु महाराज द्वारा बरती गयी सख्ती के बाद लापरवाह दारोगाओं व सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का सिलसिला जारी है. एसएसपी ने विष्णुपद थाने के दारोगा निसार अहमद व कोतवाली थाने के सिपाही रणधीर कुमार को निलंबित कर दिया है. […]
जानकारी के अनुसार, पिछले 10 दिनों में कुल 10 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई व निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. अधर, एसएसपी के कड़े रुख से पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों में हड़कंप मच गया है.
इस मामले में थाने में ड्यूटी पर तैनात दारोगा निसार अहमद से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं, जीप में बैठे सिपाही व ड्राइवर झपकी ले रहे थे. इसी आरोप में सिटी डीएसपी की अनुशंसा पर एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि गत 11 जुलाई की रात राय काशीनाथ मोड़ के पास सिविल लाइंस थाने के दारोगा अशोक चौधरी की ड्यूटी लगी थी. उन्होंने चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका. उसे पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए कोतवाली थाने में पोस्टेड सिपाही रणधीर कुमार वहां पहुंचा और दारोगा पर युवक को छोड़ने का दबाव बनाया. इस दौरान सिपाही ने दारोगा के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया. कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने सिपाही रणधीर को ड्यूटी पर जाने का आदेश दिया, तो वह बाजार घूमने चला गया. इसी मामले में सिपाही रणधीर को निलंबित कर दिया गया.