सेंट्रल जेल लाया जायेगा डॉ पंकज का अपहर्ता
गया. सुरक्षा के मद्देनजर शेरघाटी उपकारा में बंद कई अपहरणकांडों के आरोपित अजय सिंह समेत 10 कुख्यात अपराधियों व नक्सलियों को सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अपनी मुहर लगा दी है. डीएम ने यह कदम एसएसपी मनु महाराज व शेरघाटी उपकारा के अधीक्षक के आवेदन के आलोक […]
एसएसपी ने डीएम को लिखे पत्र में कहा था कि शेरघाटी उपकारा में डॉ पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता समेत सासाराम के कारोबारी सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के भतीजे रविरंजन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के अपहरणकांड के आरोपित अजय सिंह (रिटायर्ड डीएसपी मंगल सिंह का बेटा) सहित गुरुआ थाना क्षेत्र के रहनेवाले कवि पंडित उर्फ पंडित जी (आमस थाने के सिहुली गांव में अफताब मियां की हत्या का आरोपित), गुरुआ थाना क्षेत्र के मटुआ के रहनेवाले शिवचरण भुइंया (भाकपा-माओवादी का हार्डकोर सदस्य), बाराचट्टी थाने के गरवैया के मोहम्मद जावेद व आशुतोष यादव, मोहनपुर थाने के गजरधपुर के कृष्ण कुमार मांझी, मगध विश्वविद्यालय थाने के इटरा-बैजनबिगहा के परशुराम यादव, बांकेबाजार थाने के सोनदाहा के विनय कुमार वेनु (भाकपा-माओवादी संगठन का सहयोगी), औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के गौरा के अरुण कुमार, ढिबरा थाना क्षेत्र के मंझौली के अमरेंद्र यादव व चतरा (झारखंड) जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोड़ीघाट के मोहम्मद एकराम उर्फ भोला की सुरक्षा को लेकर उन्हें शेरघाटी उपकारा से सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करना जरूरी है.