शॉपिंग करें व जीतें उपहार
गया: दोगुना मजा. खरीदारी के साथ इनाम भी. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. लोगों के बीच यह फेस्टिवल चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग हर दिन प्रभात खबर के चुनिंदा आउटलेट्स पर खरीदारी कर इनाम […]
गया: दोगुना मजा. खरीदारी के साथ इनाम भी. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है.
लोगों के बीच यह फेस्टिवल चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग हर दिन प्रभात खबर के चुनिंदा आउटलेट्स पर खरीदारी कर इनाम जीत रहे हैं. अगर ग्राहक कम से कम 200 रुपये की खरीदारी चुनिंदा आउटलेट्स से करते हैं, तो वे एसएमएस द्वारा लक्की ड्रा में शामिल होकर इनाम जीतने का हकदार बन रहे हैं. इस आकर्षक स्कीम में लोगों की रुचि दिन प्रतिदिन बढ़ रही है.
आप भी नीचे दिये गये प्रभात खबर के सहयोगी आउटलेट्स से जम कर खरीदारी करें व रोज इनाम जीतने का हकदार बनें. शनिवार से शुरू हुए प्रभात खबर के इस आयोजन के सहयोगियों में राधा रानी ज्वेलर्स को-स्पॉन्सर है. पार्वती यमाहा, साकेत, कंप्यूटर शॉपी, सोफा इंपोरियम, रहीम फैमिली रेस्टोरेंट, अग्रवाल एंड संस, तनवीर ब्रदर्स, रेखा स्वीट्स, मोना ज्वेलर्स, पंजाब स्टोर्स, खजाना ज्वेलर्स, हैप्पी बर्थडे व छाबड़ा 555 गोल्ड पार्टनर की हैसियत से इस आयोजन में भागीदार हैं.
शॉपिंग फेस्टिवल के तहत तीन नवंबर तक चुनिंदा आउटलेट्स से खरीदारी करनेवाले पाठक तरह-तरह के गिफ्ट के हकदार होंगे. ग्राहकों से मिले एसएमएस के आधार पर होनेवाले लक्की ड्रॉ के तहत चुने गये भाग्यशाली ग्राहकों के नाम प्रभात खबर में प्रकाशित भी किये जा रहे हैं. ड्रॉ में जगह बनानेवाले ग्राहकों को प्रभात खबर कार्यालय से उनके नाम से निकले गिफ्ट सौंपे जायेंगे. गिफ्ट के लिए चुने गये ग्राहकों को उपयुक्त स्कीम में भाग ले रहे प्रभात खबर के सहयोगी संस्थानों से की गयी खरीदारी की रसीद व अपने किसी पहचान पत्र की प्रतिलिपि देनी होगी.