जुमलेबाज भाजपा को चुनाव में देना है मात

बेलागंज: जनता दल (यूनाइटेड) का बेलागंज विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को नगर प्रखंड के प्लस-टू चाकंद हाइस्कूल के खेल मैदान में हुआ. खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्याम रजक मुख्य अतिथि व पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 2:55 AM
बेलागंज: जनता दल (यूनाइटेड) का बेलागंज विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को नगर प्रखंड के प्लस-टू चाकंद हाइस्कूल के खेल मैदान में हुआ. खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्याम रजक मुख्य अतिथि व पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव एक अवसर है. चुनाव में बिहार के विकास को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के साथ ही महागंठबंधन को मजबूत करना होगा. यह सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है.

चुनाव में जुमलेबाज भाजपा के झूठ-फरेब व विभाजन की राजनीति को मात देना है. गंठबंधन बनने के बाद भाजपा में बेचैनी है. नेता-कार्यकर्ता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. बिहार की जनता झूठ व फरेब को पहचान गयी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास का काम शुरू हुआ है. उसे मंजिल तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जायें. मंत्री ने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करके, बेरोजगार नौजवानों को काम देकर व किसानों को मुनाफा देकर अच्छे दिन लाने का वादा किया था. लेकिन, एक साल के अंदर सभी वादे फेल हो गये. नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार में पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिला, प्रदेश से नौजवानों का पलायन रुका, जनवितरण प्रणाली में सुधार हुआ और किसानों को राहत दी गयी. गया से मानपुर के बीच फल्गु नदी पर सिक्स लेन पुल ‘विकास का उद्घाटन’ है.

बढ़ गयी हैं सभी की जिम्मेवारियां : पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर सभी की जिम्मेवारियां बढ़ गयी हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा को बेनकाब करने व नीतीश कुमार के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू बेलागंज अध्यक्ष मोहम्मद मासूक अहमद ने की, जबकि संचालन नगर प्रखंड जदयू अध्यक्ष सतीश पटेल ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष अमिता सिन्हा, अरविंद वर्मा, चंदन कुमार यादव व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version