गया: प्लस टू जिला स्कूल स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक केके वर्मा ने बताया कि यह विश्व की सबसे बड़ी मुक्त शिक्षा प्रणाली है. 10वीं व 12वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन नामांकन की सुविधा है. उन्होंने बताया कि ‘सभी तक और सबके लिए’ उद्देश्य से एनआइओएस काम करती है. यानी क्या सीखना है, कब सीखना है व कैसे सीखना है, के साथ-साथ परीक्षा की तिथि भी शिक्षार्थी पर निर्भर करता है.
बिना विलंब शुल्क के 31 जुलाई तक दाखिला लिया जा सकता है. 10वीं कक्षा में पांच विषयों के लिए सामान्य छात्रों का नामांकन शुल्क 1450 रुपये, छात्रओं के लिए 1150 रुपये, एससी-एसटी व भूतपूर्व सैनिकों के लिए मात्र 950 रुपये नामांकन शुल्क निर्धारित है. प्रत्येक अतिरिक्त विषयों के लिए 200 रुपये शुल्क देय है.
इसी प्रकार 12वीं में प्रवेश के लिए सामान्य छात्रों का शुल्क 1550 रुपये, छात्रओं का 1300 रुपये व एससी-एसटी व भूतपूर्व सैनिकों का 1025 रुपये निर्धारित है. प्रत्येक अतिरिक्त विषयों का 250 रुपये है. इसी शुल्क में पाठ्य पुस्तक भी उपलब्ध कराये जाते हैं. 10वीं में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 14 साल व 12वीं में नामांकन के लिए 15 साल निर्धारित है.