ड्यूटी पर सो रहे दारोगा सहित चार पुलिस कर्मचारी निलंबित

गया: मगध डीआइजी रत्न संजय ने गुरुवार की देर रात करीब दो बजे पटना से लौटते समय कोतवाली थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने थाने में ड्यूटी पर मौजूद दारोगा कृष्ण कुमार को झपकी लेते पकड़ा, जबकि सुरक्षा में तैनात सिपाही उपेंद्र कुमार, राजेश पासवान व सुजीत पासवान को भी लापरवाह तरीके से ड्यूटी करते पकड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:07 AM
गया: मगध डीआइजी रत्न संजय ने गुरुवार की देर रात करीब दो बजे पटना से लौटते समय कोतवाली थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने थाने में ड्यूटी पर मौजूद दारोगा कृष्ण कुमार को झपकी लेते पकड़ा, जबकि सुरक्षा में तैनात सिपाही उपेंद्र कुमार, राजेश पासवान व सुजीत पासवान को भी लापरवाह तरीके से ड्यूटी करते पकड़ा.

डीआइजी ने स्टेशन डायरी में पुलिसकर्मियों की लापरवाही का जिक्र किया और पूछा कि रात में इसी तरह ड्यूटी होती है? इधर, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि डीआइजी ने दारोगा व तीनों सिपाहियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कोतवाली थाना इलाके में लगातार हो रहे अपराध को लेकर एसएसपी मनु महाराज ने कार्रवाई करते हुए उदयशंकर को कोतवाली इंस्पेक्टर पद से हटा कर नीहार भूषण की पोस्टिंग कर दी थी. इसके अलावा डेल्हा व सिविल लाइंस में भी नये इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी थी. इसी दौरान एसएसपी ने भी ड्यूटी में लापरवाही करनेवाले 10 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी. अब डीआइजी द्वारा भी कार्रवाई किये जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version