थाने के सामने से चोरी करते दो युवक पकड़ाये

गया: स्वराजपुरी रोड में नगर ट्रैफिक थाने के सामने शुक्रवार को दिनदहाड़े एकठेले पर लदे सामान की चोरी करते दो युवक पकड़ाये. आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों युवकों की जम कर पिटाई की व सिविल लाइंस थाने की पुलिस को सौंप दिया. दोनों युवकों की पहचान कठोकर तालाब इलाके के रहनेवाले जितेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:08 AM
गया: स्वराजपुरी रोड में नगर ट्रैफिक थाने के सामने शुक्रवार को दिनदहाड़े एकठेले पर लदे सामान की चोरी करते दो युवक पकड़ाये. आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों युवकों की जम कर पिटाई की व सिविल लाइंस थाने की पुलिस को सौंप दिया. दोनों युवकों की पहचान कठोकर तालाब इलाके के रहनेवाले जितेंद्र कुमार व मोहम्मद मंटू के रूप में की गयी है.
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि चेरकी के रहनेवाले मवृक्ष दास ठेले पर सामान लाद कर चंदौती की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोनों युवकों ने सामान की चोरी कर ली. लेकिन, राहगीरों ने युवकों की करतूत देख ली और उन्हें पकड़ लिया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि ठेला चलानेवाले रामवृक्ष दास के बयान पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही पकड़े गये युवकों से पूछताछ की जा रही है. उनका आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version