शौचालय बनाने पर ही दूसरी किस्त
बोधगया: इंदिरा आवास के लाभुकों को अब आवास निर्माण के साथ-साथ एक शौचालय भी बनाना होगा. इसके लिए उन्हें इंदिरा आवास के लिए देय रुपये के अतिरिक्त 10 हजार रुपये मिलेंगे. लेकिन, पहली किस्त से बने आवास व शौचालय निर्माण के बाद ही लाभुकों को दूसरी किस्त के रुपये दिये जायेंगे. मंगलवार को इसके लिए […]
बोधगया: इंदिरा आवास के लाभुकों को अब आवास निर्माण के साथ-साथ एक शौचालय भी बनाना होगा. इसके लिए उन्हें इंदिरा आवास के लिए देय रुपये के अतिरिक्त 10 हजार रुपये मिलेंगे. लेकिन, पहली किस्त से बने आवास व शौचालय निर्माण के बाद ही लाभुकों को दूसरी किस्त के रुपये दिये जायेंगे. मंगलवार को इसके लिए बोधगया के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड की पड़रिया, धनावां, मोचारिम, बकरौर व बसाढ़ी पंचायत से 486 इंदिरा आवास लाभुक शामिल हुए.
निर्मल भारत अभियान के तहत गांवों में स्वच्छता व बीमारी से निजात पाने के लिए यह लागू किया गया है. बीडीओ अंजू कुमारी ने बताया कि वर्ष 2013-14 में बोधगया क्षेत्र के 2006 इंदिरा आवास लाभुकों को प्रथम किस्त के पैसे (50 हजार) भुगतान किये गये हैं.
लेकिन अब शौचालय बनाने के बाद ही दूसरे किस्त के पैसे (25 हजार)दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए 4500 रुपये मनरेगा व 4600 रुपये जिला जल स्वच्छता समिति से दिया जायेगा. इसमें 900 रुपये लाभुक को बतौर मजदूरी के रुप में व्यय करना है. मंगलवार को जुटे लाभुकों को कॉ-आर्डिनेटर उपेंद्र कुमार व जेइ ने शौचालय बनाने से संबंधित जानकारी दी. बीडीओ ने बताया कि सभी लाभुकों को शौचालय बनाना अनिवार्य कर दिया गया है.