पूर्व सीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही निलंबित
गया : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की सुरक्षा में तैनात सिपाही हरेंद्र पासवान को एसएसपी मनु महाराज ने शनिवार को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि ईद को लेकर पूर्व सीएम व्हाइट हाउस कॉलोनी में अपने एक परिचित के घर गये थे. इस दौरान उनके वाहनों का काफिला बाहर था. इसी बीच, […]
गया : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की सुरक्षा में तैनात सिपाही हरेंद्र पासवान को एसएसपी मनु महाराज ने शनिवार को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि ईद को लेकर पूर्व सीएम व्हाइट हाउस कॉलोनी में अपने एक परिचित के घर गये थे. इस दौरान उनके वाहनों का काफिला बाहर था.
इसी बीच, हरेंद्र पासवान नामक एक सिपाही ने एक जिप्सी को स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया. उसे वाहन ड्राइव करने नहीं आता है. नतीजतन, तेज गति से निकली जिप्सी ने सीएम के काफिले में शामिल एक जाइलो को धक्का मार दिया. इससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. इस मामले में सिपाही हरेंद्र पासवान को लाइन क्लोज करते हुए निलंबित कर दिया गया है.