छाया रहा चापाकल नहीं गाड़ने का मुद्दा
आमस. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को पंचायत समिति की एक बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोनिरा खातून ने की. इसमें बीडीओ मनोज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में पीएचइडी के अधिकारियों की लापरवाही का मामला छाया रहा. पंचायत समिति सदस्य शाहनवाज खान उर्फ नवाजु खान ने कहा कि गरमी […]
आमस. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को पंचायत समिति की एक बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोनिरा खातून ने की. इसमें बीडीओ मनोज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में पीएचइडी के अधिकारियों की लापरवाही का मामला छाया रहा. पंचायत समिति सदस्य शाहनवाज खान उर्फ नवाजु खान ने कहा कि गरमी का मौसम गुजर गया, मगर चापाकल नहीं गाड़े जा सके. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रमुख ने हमजापुर गांव में अब तक तालिमी मरकज के स्वयंसेवकों के बहाल नहीं होने का मामला उठाया, जिस पर सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा जाये, ताकि शीघ्र बहाली हो सके. इसके अलावा खरीफ फसल के बीज वितरण का मामला भी उठाया गया.
बीडीओ ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उक्त आरोपों की जांच की जायेगी. आमस प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद सुलतान अंसारी ने बताया की शीघ्र ही गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. बैठक में उप प्रमुख देवंती देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, एमओ, पीओ व कृषि पदाधिकारी समेत कई अन्य मौजूद थे.