कोठी से महिला एरिया कमांडर गिरफ्तार

गया: वर्ष 2002 में एमसीसी (अब भाकपा-माओवादी संगठन) के हत्थे चढ़े रोहतास के तत्कालीन डीएफओ संजय सिंह की हत्या से जुड़ी महिला एरिया कमांडर पूनम देवी को केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के सहयोग से गया पुलिस ने कोठी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी पकरी-सोहया गांव के रहनेवाले मुंगेशर महतो के घर से सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:23 AM
गया: वर्ष 2002 में एमसीसी (अब भाकपा-माओवादी संगठन) के हत्थे चढ़े रोहतास के तत्कालीन डीएफओ संजय सिंह की हत्या से जुड़ी महिला एरिया कमांडर पूनम देवी को केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के सहयोग से गया पुलिस ने कोठी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी पकरी-सोहया गांव के रहनेवाले मुंगेशर महतो के घर से सोमवार को हुई.
पुलिस ने उससे कोठी थाने में पूछताछ की और उससे विशेष पूछताछ के लिए गया भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 2002 में गिरफ्तार महिला व उसके पति जयकरण यादव एमसीसी संगठन में एरिया कमांडर थे. उसी दौरान पूनम व उसके पति की टीम ने रोहतास के डीएफओ संजय सिंह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद पूनम व उसके पति के बीच अनबन हो गयी. पूनम अपने पति का साथ छोड़ कर पिता मुंगेशर महतो के घर में रहने लगी. उसने अपनी पहचान भी छिपा ली. लेकिन, डीएफओ हत्याकांड से जुड़े मामले की छानबीन में जुटी केंद्रीय खुफिया ब्यूरो की टीम एक-एक कड़ी जोड़ते हुए पूनम देवी के मायके तक पहुंची. मगध के डीआइजी रत्न संजय ने बताया कि इंजीनियर सत्येंद्र दुबे हत्याकांड की जांच सीबीआइ कर रही है. सीबीआइ के निर्देश पर ही केंद्रीय खुफिया ब्यूरो की टीम ने पूनम को गिरफ्तार किया है.
कालो के नाम पर रह रही थी मायके में
कालो देवी के नाम से पूनम मायके में रह रही थी. उसे एक बेटा भी है, जिसका नाम शैलेश है. वह इंटर का छात्र है. गांववाले भी जानते हैं कि उसका नाम कालो ही है. लेकिन, उसका असली नाम कोई नहीं जानता था. लेकिन, गांववाले इस बात से अवगत थे कि उसका पति उसे छोड़ चुका है.

Next Article

Exit mobile version