विकास को मिलेगा नया आयाम

गया: केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए रक्षा मंत्रलय की पंचानपुर स्थित जमीन में से 300 एकड़ जमीन देने व इसके निर्माण पर मुहर लगने की खुशी में केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार संघर्ष समिति ने बुधवार को आंबेडकर पार्क से विजय जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठु ने किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 9:49 AM

गया: केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए रक्षा मंत्रलय की पंचानपुर स्थित जमीन में से 300 एकड़ जमीन देने व इसके निर्माण पर मुहर लगने की खुशी में केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार संघर्ष समिति ने बुधवार को आंबेडकर पार्क से विजय जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठु ने किया.

इस दौरान नारेबाजी भी की गयी. जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि गया के पंचानपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण से उच्च शिक्षा, अनुसंधान व प्रशिक्षण को वरदान मिलेगा. जिला का चौमुखी विकास भी होगा.

उन्होंने संघर्ष के दौरान शहीद हुए टिकारी के समाजसेवी नेता रामानंद शर्मा व श्रवण कुमार की प्रतिमाएं स्थापित करने व घायलों को उचित सम्मान देने की भी मांग की. उन्होंने अपने संघर्ष में शामिल होनेवाले सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, छात्र-नौजवान, किसान-मजदूर व आम जनों के प्रति आभार भी जताया. नेताओं ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री एके एंटोनी, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल का हार्दिक अभिनंदन भी किया. विजय जुलूस में विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह, बैजू प्रसाद, धर्मेद्र कुमार निराला, मदीना खातून, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, प्रो अमर सिंह सिरमौर, आनंद गुप्ता, श्रीकांत शर्मा आदि भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version