शहर में खुला पहला मल्टी ब्रांडेड ज्वेलरी स्टोर

गया: देश की अग्रणी रिटेल ज्वेलर्स ‘गीतांजलि ज्वेलर्स’ का बुधवार को केपी रोड़ स्थित गांधी चौक के सामने पहला मल्टी ब्रांडेड ज्वेलरी स्टोर का उद्घाटन प्रबंध निदेशक संतोष श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने बताया कि देश में 103 वें स्टोर के साथ गया में भी दस्तक दी. यह भारत के सबसे भरोसेमंद व मनपसंद ज्वेलरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 9:50 AM

गया: देश की अग्रणी रिटेल ज्वेलर्स ‘गीतांजलि ज्वेलर्स’ का बुधवार को केपी रोड़ स्थित गांधी चौक के सामने पहला मल्टी ब्रांडेड ज्वेलरी स्टोर का उद्घाटन प्रबंध निदेशक संतोष श्रीवास्तव ने किया.

उन्होंने बताया कि देश में 103 वें स्टोर के साथ गया में भी दस्तक दी. यह भारत के सबसे भरोसेमंद व मनपसंद ज्वेलरी के मल्टी ब्रांडेड कंपनी है. उनकी पहचान प्योरिटी (शुद्धता), वेराइटी (उपलब्धता) व क्वालिटी(गुणवत्ता) के लिए है. ज्वेलरी के नये स्टाइल व ट्रेंड्स की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर देश के बड़े शहरों में वह अपने रोजगार बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्राहकों के फायदे के लिए सभी डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर 25 प्रतिशत की छूट व प्रति ग्राम गोल्ड ज्वेलरी की बनायी के खर्च पर 51 रुपये की छूट दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने पिछले पांच वर्षो से 70 प्रतिशत वार्षिक ग्रोथ करते आ रही है. उनके हर ज्वेलरी स्टोर में कैरोमीटर व मिलटिंग मशीन लगी रहती है. यह सुविधा गया में भी है. कैरोमीटर मशीन से ज्वेलरी की शुद्धता की जांच ग्राहक भी कर सकते हैं. वहीं, एक्सचेंज गोल्ड की मिलटिंग जांच के लिए मिलटिंग मशीन लगायी गयी है. ग्राहक अपनी आंखों के सामने इसे देख सकेंगे. गीतांजलि ग्राहक जागरूकता अभियान भी चला रही है.

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के गहने व आभूषण का प्रचार बॉलीवुड के बड़ी अभिनेत्रियां करती हैं. वह उनका ब्रांड एंबेसडर हैं. इस मौके पर उनके चैनल पार्टनर्स अमित व मनीष जैन, गया में फ्रेंचाइजी लिए सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीके जैन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया, डॉ कौशलेंद्र प्रताप, आलोक नंदन, विपेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version