मानपुर में लगेगा सूत निर्माण प्लांट : गिरिराज

मानपुर (गया). सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मानपुर के बुनकरों को सूत का आयात नहीं करना पड़ेगा. मानपुर की पटवाटोली के बुनकरों के लिए सूत बनानेवाला आधुनिक मॉडल का प्लांट लगाया जायेगा. इससे मानपुर शहर के 7500 पावरलूम मशीन पर आधुनिक कपड़े का निर्माण होगा. मानपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 8:11 AM
मानपुर (गया). सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मानपुर के बुनकरों को सूत का आयात नहीं करना पड़ेगा. मानपुर की पटवाटोली के बुनकरों के लिए सूत बनानेवाला आधुनिक मॉडल का प्लांट लगाया जायेगा. इससे मानपुर शहर के 7500 पावरलूम मशीन पर आधुनिक कपड़े का निर्माण होगा. मानपुर में उत्पादित वस्त्र की मांग बिहार-झारखंड व ओड़िशा के अलावा बंगाल में है. वह रविवार को मानपुर पटवाटोली के दुर्गास्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार 13.50 करोड़ रुपये खर्च कर गया-किउल रेलखंड का दोहरीकरण करने जा रही है. अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है, तो 24 घंटे बिजली दी जायेगी. केंद्र ने बिहार में बीमार बरौनी व कांटी थर्मल पावर को चालू कराया.
भूटान में तैयार पनबिजली से बिहार में विद्युत आपूर्ति की जा रही है. लेकिन, बिहार के मुख्यमंत्री को यह सब दिखता ही नहीं है.
मानपुर की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की जरूरत : श्री सिंह ने मानपुर बुनकर समाज से आइआइटी जेइइ एडवांस व अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मानपुर के छात्रों की प्रतिभा से आज देश व प्रदेश का भी नाम रोशन हो रहा है. बस, स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. नवादा सांसद ने कहा कि भाजपा नीयत व नीति से काम करती है. नेता व कार्यकर्ता इसमें विश्वास करते हैं. भाजपा जब राज्य सरकार में साथ थी, तो कानून व्यवस्था दुरुस्त थी. अपराध काबू में रहा. लेकिन, अब नीतीश कुमार जंगलराज के प्रणोता के आगे नतमस्तक हो गये. दोनों मिल कर जंगलराज टू की पटकथा लिख रहे हैं. विधासभा चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दो माह के अंदर ही मंड़वा-भतवान होनेवाला है.
इस मौके पर पटवा समाज की ओर से मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री ने सेमराज पार्क में लगे प्याऊ का उद्घाटन किया. उन्होंने बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्र का मुआयना भी किया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता गोपाल प्रसाद पटवा ने श्री सिंह को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर बाला सिंह, दयानंद गिरि, नरेंद्र सिंह के अलावा अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version