11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में होगी प्रधानमंत्री की सभा

पीएम इन गया. नौ अगस्त को गया में परिवर्तन रैली में शिरकत करेंगे नरेंद्र मोदी काफी विचार-विमर्श के बाद गांधी मैदान का हुआ चयन सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी में जुटा प्रशासन गया : नौ अगस्त को गया में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय व पटना के […]

पीएम इन गया. नौ अगस्त को गया में परिवर्तन रैली में शिरकत करेंगे नरेंद्र मोदी
काफी विचार-विमर्श के बाद गांधी मैदान का हुआ चयन
सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी में जुटा प्रशासन
गया : नौ अगस्त को गया में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय व पटना के वरीय अधिकारियों ने गया के डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज से बातचीत की और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रैली के लिए स्थान निर्धारित करने का निर्देश दिया. गया में रैली कहां होगी? इस बाबत सोमवार की शाम डीएम व एसएसपी ने गया शहर स्थित गांधी मैदान व मानपुर स्थित भुसुंडा मैदान का निरीक्षण किया.
काफी विचार-विमर्श करने के बाद डीएम व एसएसपी ने रैली के लिए फिलहाल गांधी मैदान का ही चयन किया. हालांकि, इसमें बदलाव भी हो सकता है. लेकिन, प्रारंभिक तौर पर रैली के लिए गांधी मैदान का चयन कर डीएम व एसएसपी ने सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी.
दो सेक्शन जवानों की तैनाती का निर्देश : 27 अक्तूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में पांच लोग मारे गये थे व छह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, प्रधानमंत्री श्री मोदी आतंकियों के निशाने पर हैं. इस कारण डीएम ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि सोमवार की देर रात से ही गांधी मैदान में दो सेक्शन जवानों की तैनाती कर दी जाये. साथ ही अगले दो दिनों में गांधी मैदान में एक कंपनी फोर्स व बम निरोधक दस्ता के साथ तैनात करने का निर्देश दिया.
सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी नजर : गांधी मैदान में आने-जानेवालों पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मैदान के चारों ओर फैली झाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने सिटी डीएसपी को निर्देश दिया कि फिलहाल गांधी मैदान में आने-जाने के लिए सिर्फ दो गेटों का इस्तेमाल किया जाये. दोनों गेटों पर मेटल डिटेक्टर से आने-जानेवाले लोगों की जांच करायी जाये.
गांधी मैदान में बनाये जायेंगे दो-तीन और नये द्वार : गांधी मैदान में होनेवाली चुनावी सभाएं व रावण वध सहित अन्य प्रमुख कार्यक्रमों के अनुभव के आधार पर डीएम ने मैदान में दो-तीन और नये द्वार बनाने को कहा है. सोमवार को डीएम व एसएसपी ने गांधी मैदान का निरीक्षण करते हुए गांधी मैदान के दक्षिण सुलभ शौचालय के पास एक नये दरवाजा के खोले जाने की योजना बनायी. डीएम ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया कि इंजीनियरों से बातचीत कर चहारदीवारी तोड़ कर 20 फुट चौड़ा नया दरवाजा बनाया जाय.
शहर के बाहर चारों तरफ बनाये जायेंगे अस्थायी स्टैंड
रैली में शामिल होने के लिए जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से आनेवाली गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था शहर के बाहर होगी. उन स्थानों को भी जल्द चिह्न्ति कर किया जायेगा. एसएसपी ने सिटी डीएसपी से रैली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने को कहा. उन्होंने इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश चौधरी से विचार-विमर्श कर ट्रैफिक से संबंधित हर बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
..तो बंद हो सकता है गांधी मैदान
डीएम ने कहा कि गांधी मैदान में सुबह व शाम में सैकड़ों लोग आते हैं. लेकिन, पीएम की सभा को लेकर पांच से नौ अगस्त तक मैदान पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा. हालांकि, यह निर्णय फिलहाल मौखिक हैं. आधिकारिक सूचना बाद सार्वजनिक की जायेगी.
पुलिसबलों की जरूरत पर होगा मंथन
प्रधानमंत्री के साथ-साथ 50 वीआइपी व रैली में शामिल होनेवाले लाखों लोगों की सुरक्षा को लेकर कितने पुलिसबल की आवश्यकता होगी. इस बाबत डीएम ने सोमवार को सिटी डीएसपी को इस बिंदु पर मंथन करने को कहा. उन्होंने कहा कि रैली में कितने एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व सिपाही रैंक के अधिकारियों की आवश्यकता पड़ेगी, इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार कर लें.
पीएम के काफिले में होंगे तीन हेलीकॉप्टर
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री वायु सेना के विमान से गया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और वहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान आयेंगे. सुरक्षा के तहत, प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ-साथ दो और हेलीकॉप्टर रहेंगे.
लैडिंग के लिए गांधी मैदान स्थित हरिहर सुबह्मनियम स्टेडियम का भी चयन किया गया है. हालांकि, एक साथ तीन-तीन हेलीकॉप्टरों की लैडिंग स्टेडियम हो सकेगी या नहीं. इस बाबत गया एयरपोर्ट के अधिकारियों से रिपोर्ट लेने का निर्देश डीएम ने अपने ओएसडी को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें