profilePicture

शर्मनाक: पिता ही करता था नाबालिग का यौनशोषण

गया : फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का कई वर्षो से उसके पिता व पड़ोसी द्वारा यौनशोषण किये जाने का मामला मंगलवार को सामने आया. लड़की किसी तरह अपने घर से भाग कर गया शहर स्थित डेल्हा इलाके में रहनेवाली एक परिचित महिला के पास पहुंची और आपबीती सुनायी. महिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 7:05 AM
an image
गया : फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का कई वर्षो से उसके पिता व पड़ोसी द्वारा यौनशोषण किये जाने का मामला मंगलवार को सामने आया. लड़की किसी तरह अपने घर से भाग कर गया शहर स्थित डेल्हा इलाके में रहनेवाली एक परिचित महिला के पास पहुंची और आपबीती सुनायी.
महिला के परिजनों ने शिकायत एसएसपी से की. एसएसपी के निर्देश पर रामपुर थाने में महिला पुलिस ने लड़की का बयान लिया और छानबीन कर रही है. पुलिस को दिये बयान में लड़की ने बताया है कि वह 12 वर्ष की उम्र में फतेहपुर के कांटी स्थित हाइस्कूल में पढ़ती थी. उसी समय से पिता उसके साथ गलत हरकत करते थे.
उम्र कम होने के कारण उसे कुछ समझ में नहीं आता था. बाद में जब होश आया, तो मां को पूरी बात बतायी. मां ने पिता की इस हरकत को रोकने का प्रयास भी किया. इस पर पिता हर समय मां को जान मारने की धमकी देते थे. लड़की ने बताया कि पड़ोसी ने भी उठाया. वह जब भी शौचालय के लिए जाती थी, दुष्कर्म करता था.

Next Article

Exit mobile version