लोन मेले का समापन
गया: पंजाब नेशनल बैंक व टाटा मोटर्स के तत्वावधान में एपी कॉलोनी में तीन दिवसीय मेगा लोन मेले का गुरुवार को समापन हुआ. परीना मोटर्स व रामानंदी ऑटोमोबाइल्स ने इस दौरान 1.5 करोड़ का बिजनेस किया. परीना मोटर्स के जीएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मेला काफी सार्थक रहा. आठ कारें ग्राहकों को सौंपी […]
गया: पंजाब नेशनल बैंक व टाटा मोटर्स के तत्वावधान में एपी कॉलोनी में तीन दिवसीय मेगा लोन मेले का गुरुवार को समापन हुआ. परीना मोटर्स व रामानंदी ऑटोमोबाइल्स ने इस दौरान 1.5 करोड़ का बिजनेस किया.
परीना मोटर्स के जीएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मेला काफी सार्थक रहा. आठ कारें ग्राहकों को सौंपी गयीं. समापन समारोह में पीएनबी के चीफ मैनेजर नागवान खटाई ने कहा कि बैंक ग्राहकों को हर सुविधा देने को तैयार है. परीना मोटर्स के डायरेक्टर अखौरी गोपाल व पीएनबी के मंडल प्रमुख सुधीर चौधरी ने सभी ग्राहकों व गयावासियों को दशहरा व बकरीद की हार्दिक शुभकामना दी.