profilePicture

खरीदारों की बल्ले-बल्ले

गया: प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे शॉपिंग फेस्टिवल का लोग खूब आनंद ले रहे हैं. पिछले चार दिनों से प्राप्त लकी ड्रा परिणाम में गया शहर के करीब 90 भाग्यशाली ग्राहक विजेता बने हैं. ये भाग्यशाली विजेता हमारे सहयोगी आउटलेट से खरीदारी के बाद एसएमएस द्वारा लकी ड्रा में भाग लिये थे. परिणाम देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 9:42 AM

गया: प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे शॉपिंग फेस्टिवल का लोग खूब आनंद ले रहे हैं. पिछले चार दिनों से प्राप्त लकी ड्रा परिणाम में गया शहर के करीब 90 भाग्यशाली ग्राहक विजेता बने हैं.

ये भाग्यशाली विजेता हमारे सहयोगी आउटलेट से खरीदारी के बाद एसएमएस द्वारा लकी ड्रा में भाग लिये थे. परिणाम देख कर खरीदारों की खुशियां दोगुनी हो गयी. वैसे कोई भी ग्राहक जो हमारे सहयोगी आउटलेट से खरीदारी करते हैं, उपहार जीतने के हकदार होंगे.

आप भी हो सकते हैं शामिल
कोई भी व्यक्ति प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में भाग लेकर निश्चित उपहार पा सकता है. इसके लिए आपको प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत आने वाले किसी भी शॉप से कम से कम दो सौ रुपये की खरीदारी करनी होगी. साथ ही उसी दिन आपको एसएमएस करना होगा. इस तरह आप लकी ड्रा में शामिल हो जायेंगे और उपहार जीतने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version