आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सिखायेगी सबक
शेरघाटी : बिहार में अराजकता, भय, लूट व अपहरण चरम पर है. नीतीश सरकार सुशासन व विकास का दावा कर रही है. अहंकार में डूबी नीतीश सरकार को आनेवाले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता सबक सिखायेगी. उक्त बातें शनिवार को शहर के रंगलाल उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में […]
शेरघाटी : बिहार में अराजकता, भय, लूट व अपहरण चरम पर है. नीतीश सरकार सुशासन व विकास का दावा कर रही है. अहंकार में डूबी नीतीश सरकार को आनेवाले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता सबक सिखायेगी.
उक्त बातें शनिवार को शहर के रंगलाल उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बहकावे में नहीं आनेवाली है़ राजग गंठबंधन की सरकार ही बिहार को विकास के मार्ग पर ले जायेगी. आजतक बिहार की जनता को विकास के नाम पर केवल ठगा गया है.
वहीं, राष्ट्रीय महासचिव मालती कुशवाहा ने नीतीश व लालू के गंठबंधन को छलावा बताया. उन्होंने कहा कि ये लोग एक बार फिर झूठ का सहारा लेकर बिहार की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं और बिहार के विकास में अवरोध पैदा करना चाहते है.
इनके अलावा प्रोफेसर जगन्नाथ गुप्ता, कंचन चौधरी, धनमंती देवी, सफदर इमाम, मनोज यादव, जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा व प्रोफेसर शंकर दास आदि ने भी सभा को संबोधित किया. सभा का संचालन विनय प्रसाद ने किया.