रविवार को भी खुले रहे कई सरकारी स्कूल

गया : अत्याधिक बारिश व लिंक फेल रहने के कारण शुक्रवार को कई स्कूलों में मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व किशोरी स्वास्थ्य योजना आदि के रुपये नहीं बंट पाये. तीन जुलाई के बाद इन योजनाओं के तहत दी जानवाली रकम बांटने पर रोक लगी हुई है. ऐसे में रविवार को छुट्टी होने के बाद भी ढेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 8:49 AM

गया : अत्याधिक बारिश व लिंक फेल रहने के कारण शुक्रवार को कई स्कूलों में मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व किशोरी स्वास्थ्य योजना आदि के रुपये नहीं बंट पाये. तीन जुलाई के बाद इन योजनाओं के तहत दी जानवाली रकम बांटने पर रोक लगी हुई है. ऐसे में रविवार को छुट्टी होने के बाद भी ढेर सारे स्कूल, डीइओ ऑफिस व कोषागार खुले रहे, ताकि इन योजनाओं के रुपये भी बांटे जा सकें और पढ़ाई-लिखाई का भी काम हो.

डीपीओ (योजना व लेखा) विश्वनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि तीन जुलाई के बाद छात्र-छात्रओं के लिए सरकारी योजनाओं के तहत मिलनेवाले रुपये बांटने पर रोक लगा दी गयी है. वैसे, शिक्षा विभाग पुन: इन योजनाओं के रुपये बांटने के लिए नये सिरे से कार्यक्रम घोषित कर सकता है. डीइओ ऑफिस व कोषागार भी खुले : श्री विश्वकर्मा ने कहा कि तीन तक हर स्कूल में पैसे बांट दिये जायें, इसके लिए हर स्तर पर कोशिश हो रही है. इसी प्रयास के तहत रविवार को स्कूलों के साथ ही डीइओ ऑफिस की लेखा व योजना शाखा तो खुली थी ही, कोषागार भी खुला रहा.

महावीर इंटर स्कूल के विद्यार्थियों को मिले पैसे
गया : महावीर इंटर स्कूल में शनिवार को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति आदि योजनाओं के तहत दिये जानेवाले रुपये विद्यार्थियों में बांट दिये गये. समारोह के मुख्य अतिथि, पूर्व मंत्री व नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार थे. उन्होंने अपने हाथों से साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये छात्र-छात्रओं में बांट दिया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य नीलम सिंह ने किया. वरीय शिक्षक टीपी सिंह ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version