शमिल होंगे डेढ़ लाख स्टूडेंट्स
गया :मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा 19 अगस्त से स्नातक पार्ट वन की परीक्षा शुरू की जायेगी. इसके लिए एमयू की परीक्षा शाखा द्वारा तैयारी की जा रही है. परीक्षा में करीब एक लाख 60 हजार स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा के लिए गया, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, नालंदा व अन्य जगहों में […]
गया :मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा 19 अगस्त से स्नातक पार्ट वन की परीक्षा शुरू की जायेगी. इसके लिए एमयू की परीक्षा शाखा द्वारा तैयारी की जा रही है. परीक्षा में करीब एक लाख 60 हजार स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा के लिए गया, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, नालंदा व अन्य जगहों में स्थित कॉलेजों में सेंटर बनाया गया है.
एमयू के परीक्षा नियंत्रक सह कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों में परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) भेजे जा रहे हैं. अधिकतर कॉलेजों को प्रवेश पत्र उपलब्ध हो चुका है. पार्ट वन के परीक्षार्थी (कला, विज्ञान व वाणिज्य) संबंधित कॉलेजों से प्रवेश पत्र व परीक्षा का प्रोग्राम प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का निर्देश सभी केंद्राधीक्षकों को दिया गया है.