शहर में फिर मिला लावारिस बैग
बम निरोधक दस्ते ने की जांच, निकला कपड़ा गया : शहर में लावारिस बैग मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को जीबी रोड स्थित यूको बैंक की शाखा के सामने सड़क किनारे एक लावारिस बैग को लेकर पुलिस, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड घंटों परेशान रहे. बैग की छानबीन करने पर उसमें कपड़े मिले. […]
बम निरोधक दस्ते ने की जांच, निकला कपड़ा
गया : शहर में लावारिस बैग मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को जीबी रोड स्थित यूको बैंक की शाखा के सामने सड़क किनारे एक लावारिस बैग को लेकर पुलिस, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड घंटों परेशान रहे.
बैग की छानबीन करने पर उसमें कपड़े मिले. हालांकि इससे वहां घंटों तनाव व्याप्त रहा. दो दिन पहले कोतवाली थाने के मुरारपुर मुहल्ले में भी लावारिस बैग मिला था. उसमें जूट के बोरे मिले थे.
बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास तो नहीं! : बार-बार लावारिश बैग मिलने के चलते पुलिस सतर्क हो गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. लावारिस मिले दोनों बैगों में अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है.
अगर भविष्य में भी ऐसे बैग और मिलते हैं, तो पुलिस इसे हल्के में ले सकती है. क्योंकि, लावारिस बैगों में कुछ मिल नहीं रहा. इसी मनोदशा का फायदा उठा कर अपराधी लावारिस बैग में विस्फोटक भी रख देंगे और मामूली समझ कर छेड़छाड़ करते हुए पुलिसवाले उसकी चपेट में आ जा सकते हैं.