दंडाधिकारी की मौजूदगी में 532 लीटर शराब की गयी नष्ट

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में विभिन्न कांडों में जब्त 532 लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया.

By KANCHAN KR SINHA | March 30, 2025 6:43 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में विभिन्न कांडों में जब्त 532 लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया. इस मौके मद्य निषेध विभाग के एएसआइ संजीत कुमार व थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी थी, जिसमें सैकड़ों लीटर महुआ शराब जब्त हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है