आदिवासी महिलाओं को पुरस्कार में मिला टैबलेट पीसी
बोधगया: बिहार में आदिवासी और दलित महिलाओं की डिजिटल साक्षरता के प्रसार के लिए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इन महिलाओं को पुरस्कार में टैबलेट पीसी दिये गये. इनमें से ज्यादातर महिलाएं दलित और महादलित वर्ग की हैं और उन्होंने […]
बोधगया: बिहार में आदिवासी और दलित महिलाओं की डिजिटल साक्षरता के प्रसार के लिए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इन महिलाओं को पुरस्कार में टैबलेट पीसी दिये गये.
इनमें से ज्यादातर महिलाएं दलित और महादलित वर्ग की हैं और उन्होंने साझा सेवा केंद्र नेटवर्क के जरिये प्रशिक्षण हासिल किया है. इस मौके पर मंत्री ने दिशा मोबाइल एप भी पेश किया जिसके जरिये कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में सीखा जा सकता है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है. इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आदिवासी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए उनका पुनरोत्थान जरुरी है.