‘शाहरुख’ व ‘सलमान’ नहीं, भा रहे ‘रणवीर’

गया: दशहरा व बकरीद को लेकर बाजार में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है. इस कारण दुकानदारों की चांदी कट रही है. इन सबके बीच बकरों का बाजार भी परवान पर है. शहर के नगमतिया रोड में बकरे की खरीदारी को लेकर इन दिनों काफी चहल-पहल है. यहां लोग बकरे की खरीदारी कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 8:59 AM

गया: दशहरा व बकरीद को लेकर बाजार में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है. इस कारण दुकानदारों की चांदी कट रही है. इन सबके बीच बकरों का बाजार भी परवान पर है. शहर के नगमतिया रोड में बकरे की खरीदारी को लेकर इन दिनों काफी चहल-पहल है. यहां लोग बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. शहरवासी इस बार ‘सलमान’ व ‘शाहरुख’ को छोड़ ‘रणवीर’ बकरे की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं.

बाजार में रणवीर बकरे की कीमत 20 से 80 हजार तक है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज में भी बकरे की खरीद-बिक्री जोर-शोर से जारी है. इस संबंध में मो हतीम ने बताया कि बकरीद के अवसर पर नगमतिया रोड पर बकरे का मेला लगता है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 18 लाख का कारोबार हुआ था. इसमें उन्हें कुल आठ प्रतिशत का मुनाफा हुआ था. इस बार 20 लाख की लागत से कारोबार कर रहे हैं.इस बार कमाई और बढ़ने की उम्मीद है.

पिछले साल दुम्मा भेड़ एक लाख, 27 हजार रुपये का बिका था. जबकि, इस बार एक लाख, 35 हजार का बिका है. लोग कुरबानी के लिए दुम्मा भेड़ को तरजीह देते हैं. उन्होंने कहा कि इन बकरों को यूपी से लाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version