11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ”जंगलराज- 2”, सब हो जाएगा बर्बाद

गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गया के गांधी मैदान से परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस रैली में केंद्रीय मंत्री समेत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ एनडीए के कई सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे. मोदी ने पहली बार गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान से मगध की जनता को संबोधित करते […]

2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184159760Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 11
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184200500Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 12
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184201093Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 13
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184201757Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 14
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184202287Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 15
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184202840Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 16
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184203270Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 17
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184203643Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 18
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184204023Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 19
2015 8$Largeimg109 Aug 2015 184204400Gallery
गया में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी कहा- जदयू-राजद गठबंधन लायेगा ''जंगलराज- 2'', सब हो जाएगा बर्बाद 20

गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गया के गांधी मैदान से परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस रैली में केंद्रीय मंत्री समेत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ एनडीए के कई सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे. मोदी ने पहली बार गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान से मगध की जनता को संबोधित करते हुए जदयू और राजद गंठबंधन पर जोरदार हमला किया.उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन है चंदन कुमार और कौन है भुजंग प्रसाद?. इस मंच से उन्होंने बिहार की जनता को आगाह करते हुए कहा,जंगलराज पार्ट-2 आया, तो बिहार बर्बाद हो जायेगा. मुजफ्फरपुर रैली में राजद का अर्थ बताने के बाद यहां उन्होंने जद यू का अर्थ, (जे) जनता (द) दमन (यू) उत्तपीड़न बताया. हालांकि यहां से उन्होंने डीएनए विवाद पर कुछ नहीं कहा. लेकिन नीतीश कुमार के टि्वटर विवाद पर निशाना साधना नहीं भूले.

भाजपा के परिवर्तन रैली की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

भीड़ देखकर खुश हुए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्त रैली में उपस्थित लोगों की भीड़ देखकर कहा, जगह बहुत कम है इसलिए आपको दिक्कत हो रही है. एयरपोर्ट से यहां तक रास्ते में लोगों ने स्वागत किया. मोदी ने कहा, मेरी गया के लोगों से एक शिकायत हैं करूं?.. मैं लोकसभा चुनाव के लिए भी यहां आया था उस वक्त तो यहां आधे लोग भी नहीं आये थे. लेकिन मेरी यह शिकायत प्यार की है नाराजगी की नहीं है. यह जीतन राम मांझी की धरती रही है. बिहार के चुनाव बहुत जल्द आ रहे हैं. मैं साफ देख रहा हूं बिहार की जनता ने दो निर्णय कर लिये हैं .एक बिहार के जीवन में, बिहार के विकास में, बिहार का भाग्य बदलने के लिए, ताकतवर बिहार बनाने का किया है और दूसरा निर्णय किया है परिवर्तन का.

जद यू और राजद पर निशाना

नरेंद्र मोदी ने कहा, 25 साल से आपने हर जुल्म को झेला है, अहंकार का झेला इन सबसे मुक्ति के लिए यह चुनाव आने वाला है. बिहार में यह चुनाव अंहकारी से मुक्ति का पर्व बनने वाला है. 25 साल से इन्ही लोगों ने बिहार पर राज किया है. आज जैसे 25 साल बीतें है आने वाले 5 साल बीते, तो आपका भविष्य बर्बाद हो जायेगा कि नहीं. आपको बिहार में कैसा शासन चाहिए. आज मैं बिहार की जनता के पास आर्शीवाद लेना आया हूं. क्या करके रख दिया बिहार को. आज भी सांस्कृति विकास की चर्चा करेगा तो बिहार के बगैर नहीं होगी. शांति की चर्चा बुद्ध के बगैर नहीं हो सकती है. विज्ञान हो संस्कृति हो पराकर्म हो सबकी चर्चा बिहार से ही शुरू होती है. ऐसी है ये पवित्र भूमि. ऐसे सपनों को सत्ता के नशे बेठे लोगों ने चूर- चूर कर दिए. जो बिहार देश को उत्तम मानव संसाधन दे सकता है.

मोदी ने कहा, सोचिये बिहार आगे क्यों नहीं बढ़ा

नरेंद्र मोदी ने कहा, आप सोचिये के क्या कारण है कि बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा, आप बताइये कि बिहार के सपने को किसने चूर कर दिया?. कौन जंगलराज बिहार में वापस लाने की कोशिश कर रहा है?. अब बिहार का विकास होगा. दिल्ली बिहार के साथ है. गंगा जी तो बहती है लेकिन उल्टा लोटा लेकर जायेंगे तो नहीं भर पायेंगे. दिल्ली से विकास की गंगा बह रही है लेकिन यहां के शासक उल्टा लोटा लेकर आ रहे हैं. अपने निजी स्वार्थ के लिए एक बार फिर जंगल राज को वापस ला रहे हैं. ये जो जहर पिया गया है वो चुनाव के बाद जहर उगलेंगे की नहीं. जिन्होंने जहर पिया है उन्हें जहर उगलने का मौका नहीं दें. मुझे तो पता नहीं चल रहा है कौन जहर प्रसाद और कौन भुजंग कुमार है.आप बताइये बिहार में नयी सरकार क्यों बनानी चाहिए. मैं अनुभव से बताता हूं हमारे देश में कई वर्षों से चर्चा चली और एक शब्द चला पड़ा बीमारू राज्य इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान को गिना जाता था. 10 से 12 साल के अंदर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल लिया गया. राजस्थान को भी बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन उसे भी बाहर निकाला गया. बिहार भी बीमारू राज्य से बाहर आ सकता है.

पर्यटन के विकास से होगा विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे कई देशों में जाने का मौका मिला. जो लोग मिले उनमें से ज्यादा लोग बोद्ध गया जाने की इच्छा जतायी. जितने यात्री ताजमहल देखने जाते हैं उससे ज्यादा बोद्ध गया आने वाले लोग हैं. बोद्ध गया को और बेहतर बनाना चाहिए की नहीं. भारी संख्या में जब यात्री आयेंगे तो इन इलाकों में गरीबी रहेगी क्या. इन इलाकों में फुल बेचने वाला चाय बेचने वाला भी कमायेगा. बोद्ध गया के विकास की कोशिश नहीं की गयी . जब भी पितृतर्पण की बात आती है तो सब गया आते हैं. करोड़ो लोग यहां आने के लिए तैयार बैठे हैं. लेकिन यहां के सामाचार सुनकर लोग नहीं आते. अगर जंगलराज पार्ट-2 आया तो सब बर्बाद हो जायेगा. मोदी ने यहां से लालू पर निशाना साधते हुए कहा जंगलराज पार्ट 1 में जेल का अनुभव नहीं था इस बार तो जेल का भी अनुभव है.

भाजपा नेता अविनाश की हत्या का जिक्र

प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों हुए भाजपा नेता की हत्या का जिक्र किया. उन्होंने कहा, एक भाजपा कार्यकर्ता को पटना में गोलीमार कर हत्या कर दी गयी. यह जंगलराज का आगाज है. उन्होंने राजद और जद यू पर निशाना साधा उन्होंने कहा, (जे) जनता (द) दमन (यू) उत्तपीड़न है. इससे पहले उन्होंने राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा, रोजाना जंगल राज का डर. पिछले चुनाव में आपके नेता ने कहा था कि आपको बिजली नहीं दी तो दोबारा वोट मांगने नहीं आयेंगे. फिर वोट मांगने आये आप उनके झांसे में ना आयें.

कम है इंजीनियरिंग की सीट
बिहार में इंजीनियरिंग की सीट सिर्फ 25 हजार है. 5 लाख नौजवान है. जिसमें से 80 हजार तो इंजीनियर बनना चाहते होंगे. उड़ीसा में इंजीनियरिंग की सीटें 1 लाख 13 हजार से ज्यादा है. पंजाब में 1 लाख 4 हजार. उत्तराखंड में 40 हजार से ज्यादा सीटें हैं. ये सभी राज्य बिहार की तुलना में काफी छोटे हैं. ये बिहार के नौजवानों के साथ अन्याय है कि नहीं. जिन्होंने नौजवानों को यह सुविधा नहीं दी है उन्हें जाना चाहिए की नहीं. तकरीबन 4 से 5 लाख नौजवान पढ़ाई के लिए बिहार छोड़कर दूसरी जगह जाते हैं. औसत एक युवक की पढ़ाई में साल का 1 लाख खर्च होता है. इसके अनुसार बिहार को 4 हजार करोड़ का नुकसान होता है. यह पैसा बिहार में रहना चाहिए की नहीं. नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा हमें विकास के लिए वोट चाहिए. मैं बिहार की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा. आप एक कदम चलेंगे तो मैं सवा कदम चलूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें