रैली के बाद अब स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू

गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली (एनडीए की भी) के बाद सोमवार से जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुट गया है. गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि, पीएम की रैली को लेकर मैदान के बाहरी परिसर व आसपास के एरिया की पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 7:49 AM
गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली (एनडीए की भी) के बाद सोमवार से जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुट गया है. गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया गया है.
हालांकि, पीएम की रैली को लेकर मैदान के बाहरी परिसर व आसपास के एरिया की पहले ही साफ-सफाई हो चुकी है. जिला प्रशासन को ज्यादा पसीना नहीं बनाना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को गांधी मैदान स्टेडियम में प्रभारी मंत्री श्याम रजक सुबह 9:05 बजे झंडे फहरायेंगे. इसके बाद शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और स्थानों पर झंडोत्ताेलन होगा. इधर, शाम में साढ़े छह बजे हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा.
शहर में भी तैयारियां शुरू : इधर, शहर के विभिन्न संस्थाओं व कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू हो गयी है. दुकानों पर तिरंगे मिलने शुरू हो गये हैं. हालांकि, बाजार में इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर कुछ नया नहीं दिख रहा है. झंडा, स्टीकर, फ्लैग स्टैंड, हैंड बैंड आदि बिक रहे हैं. शहर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों में भी तैयारियां चल रही हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए छात्र-छात्रएं अभी से ही अभ्यास में लगे हैं. इनमें से कई स्कूलों के बच्चे हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version