आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प

गया : सेवा नियमित करने समेत 23 सूत्री मांगों को लेकर जिले की सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखा. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघर्ष समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिले के सभी 25 समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 3:34 AM
गया : सेवा नियमित करने समेत 23 सूत्री मांगों को लेकर जिले की सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखा. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघर्ष समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
जिले के सभी 25 समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने धरना देकर आपसी एकता का प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरा होने तक हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प दोहराया. गया सदर परियोजना कार्यालय के समक्ष शाखा मंत्री मंजू कुमारी के नेतृत्व में धरना दिया गया. धरना स्थल पर आयोजित सभा को आबदा खातून, मधु कुमारी, रेहाना इमाम, शमा खातून, गुड़िया कुमारी आदि ने संबोधित किया. साथ ही जिले में शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने का दावा किया. बावजूद सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है, तो और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, वेतनमान व सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने प्रखंड कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना दिया. सेविकाओं ने कहा कि मांगे पूरी होने तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटका रहेगा व सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मौके पर रेखा देवी मंजू कुमारी, सरिता देवी, संगीता कुमारी, मुन्नी देवी व रेखा कुमारी सहित कई थे.
डुमरिया प्रतिनिधि के अनुसार, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की हड़ताल जारी है. सेविकाओं के हड़ताल से आंगनबाड़ी केंद्र प्रभावित हुए हैं. केंद्र के बंद होने से बच्चों को वापस लौटना पड़ रहा. वही गर्भवती महिला, धातृ महिलाएं व किशोरियों को मिलने वाला सूखा राशन से वंचित होना पड़ रहा है.
कुमारी शांति सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड की कमलेश लता,कलावती देवी,श्याम रति देवी व आर्या कुमारी सहित अन्य सेविकाओं ने कार्यालय पर धरना दिया. शांति देवी ने बताया कि हड़ताल व अपनी मांग का ज्ञापन परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक को सौंपा गया है.
बाल विकास परियोजना कार्यालय के एक महिला पर्यवेक्षिका ने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी केंद्र पर मध्याह्न् भोजन के लिए दिये जाने वाला पोषाहार का चावल का उठाव किया जा चुका है. अन्य मद के लिए दी जाने वाली राशि चार दिन पूर्व बंदी को लेकर बैंक से भुगतान नहीं किया गया है. बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना दी है.
टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने मंगलवार को सेवा नियमित करने, वेतनमान जीवन बीमा, प्रमाणपत्र समेत अन्य मांगों को लेकर सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
सेविकाओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण मंगलवार को भी प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके रहे. उधर, केंद्र बंद रहने के कारण बच्चे वापस अपने घर लौटे. संघर्ष समिति के अनुमंडल शाखा अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नहीं होती है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मुख्य संयोजक रजनीश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष ममता कुमारी, पूनम कुमारी कंचन कुमारी, गीता देवी, नीलम कुमारी व निर्मला कुमारी आदि मौजूद थीं.
मोहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना-प्रदर्शन मंगलवार लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. अपनी मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविकाएं सोमवार से हड़ताल पर हैं.
शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार, बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने मंगलवार को भी आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सेविकाओं ने कहा कि सरकार के उपेक्षात्मक रवैया के कारण अभी तक उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया. इस मौके पर नगीना देवी, उमा कुमारी सिन्हा, गीता कुमारी, पूनम कुमारी, पार्वती देवी, रंजू देवी व रामा कुमारी आदि मौजूद थीं.
खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं द्वारा धरना-प्रदर्शन जारी रहा. सेविका-सहायिका धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व स्नेहलता देवी कर रही थीं. मौके पर अंजू देवी, किरण कुमारी व मीरा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
कोंच प्रतिनिधि के अनुसार, विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी सेविकाओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सेविकाओं ने सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की. पटना में पुलिस द्वारा धरने पर बैठी सेविकाओं पर किये गये लाठीचार्ज की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, सेवा नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहा. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के प्रखंड मंत्री रेखा कुमारी की अगुआई में प्रखंड क्षेत्र की सभी सेविकाएं व सहायिकाएं स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने धरने पर बैठी रहीं. सेविकाओं में स्थानीय प्रशासन व विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक उदय नारायण चौधरी द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिये जाने से आक्रोश है.
गुरारू प्रतिनिधि के अनुसार, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयीं आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने मंगलवार को भी बाल-विकास परियोजना कार्यालय के सामने धरना दिया. इस दौरान सेविका व सहायिकाओं ने कहा कि आगामी 14 अगस्त को पटना में आयोजित राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन को सफल बनाया जायेगा. इस मौके पर कुमारी संगीता, सरस्वती कुमारी, पुष्पा कुमारी सिन्हा, रिता कुमारी, सरिता कुमारी व रीना कुमारी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version