बोधगया में पढ़ाई 31 अगस्त से

आइआइएम में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन 24 से तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों ने दी जानकारी बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस स्थित आइआइएम, बोधगया में 31 अगस्त से पढ़ाई शुरू होगी. नामांकन के लिए 24 व 25 अगस्त को छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा. बुधवार को आइआइएम कोलकाता के ओएसडी रमेश पटनायर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 8:35 AM
आइआइएम में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन 24 से
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों ने दी जानकारी
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस स्थित आइआइएम, बोधगया में 31 अगस्त से पढ़ाई शुरू होगी. नामांकन के लिए 24 व 25 अगस्त को छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा. बुधवार को आइआइएम कोलकाता के ओएसडी रमेश पटनायर, बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी सह आइआइएम, बोधगया के नोडल पदाधिकारी शिवेश रंजन व अन्य लोगों ने आइआइएम के लिए तैयार किये जा रहे क्लास रूम व हॉस्टल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने हॉस्टल के कमरों में जरूरी सुविधाएं व क्लासरूम में टेबुल, कुरसी आदि संसाधन जल्द उपलब्ध कराने को कहा.
ओएसडी शिवेश रंजन व महेश पटनायर ने बताया कि आइआइएम में 31 अगस्त को हर हाल में क्लास शुरू करा दिये जायेंगे. इससे पहले नामांकन प्रक्रिया (रजिस्ट्रेशन आदि) पूरी की जायेगी. उम्मीद है कि आइआइएम कोलकाता के निदेशक 18 अगस्त को एमयू आयेंगे और क्लास शुरू कराने की तैयारियों का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि 20 अगस्त तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी. उनके मुताबिक, पहले वर्ष के लिए 32 छात्र-छात्राओं ने आइआइएम, बोधगया में नामांकन की इच्छा जतायी है. हालांकि 60 सीटें निर्धारित की गयी हैं.
ओएसडी शिवेश रंजन ने बताया कि आइआइएम के पहले सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए संतोषजनक तैयारी की जा चुकी है. दूसरे सत्र में नामांकन लेनेवाले स्टूडेंट्स के लिए काम जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि आइआइएम के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी शामिल होने का आग्रह किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version