नौरंगा में पटरी पर लौटी जिंदगी

गुरुवार को खुली रहीं दुकानें बाजार में भी लौटी रौनक सुबह में दुर्गा मंदिर के पास लगा सब्जियों का बाजार मानपुर : गुरुवार की सुबह करीब पांच-छह बजे होंगे. नौरंगा गांव के दुर्गा मंदिर के पास सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष किसान अपने-अपने खेतों से हरी सब्जियां लेकर व्यापारियों को बेचने आये थे. मोल-भाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 6:01 AM
गुरुवार को खुली रहीं दुकानें बाजार में भी लौटी रौनक
सुबह में दुर्गा मंदिर के पास लगा सब्जियों का बाजार
मानपुर : गुरुवार की सुबह करीब पांच-छह बजे होंगे. नौरंगा गांव के दुर्गा मंदिर के पास सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष किसान अपने-अपने खेतों से हरी सब्जियां लेकर व्यापारियों को बेचने आये थे.
मोल-भाव के बाद कंप्यूटराइज्ड तराजू व पारंपरिक तराजू से लौकी, नेनुआ व बैगन आदि सब्जियों को तौला जा रहा था. नौरंगा, मानपुर समेत गया आदि जगहों के व्यापारी सब्जी खरीदने में व्यस्त थे. जाति-धर्म का बंधन नहीं था. सब्जियां बेचने के दौरान विक्रेता व खरीदार चर्चा कर रहे थे कि फलां व्यक्ति ने नौरंगा गांव में शांति-सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया.
कोई व्यक्ति कह रहा था कि आइए महतो जी, चाय के साथ पैसे का हिसाब कर लें. एक किसान कह रहा था कि कलीम साहब, हमारी फूलगोभी तैयार हो गयी है, खेत में आकर दाम तय कर लें. इस तरह नौरंगा में पिछले रविवार से बिगड़ा माहौल, आपसी सौहार्द व भाइचारे की पटरी पर लौट गया.
गांव में पुलिस बल तैनात : जिला प्रशासन ने नौरंगा में अभी भी दो सेक्शन पुलिस बल को तैनात कर रखा है. पुलिस के जवान गांव में घूम-घूम कर लोगों से शांति बनाये रखने व अपनी परेशानी उन्हें बताने का अनुरोध कर रहे थे.
वजीरगंज कैप के डीएसपी एमके सुधांशु व मुफस्सिल थानाध्यक्ष उदय कुमार भी समय-समय पर गांव का दौरा कर रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि अभी गांव में कुछ दिन और पुलिस बल तैनात रहेगा. दोनों पक्षों के बीच तीन बार शांति की बैठक हो चुकी है. अब लोगों में विश्वास की भावना जग रही है. नौरंगा गांव की दुकानें खुली रहीं. बाजार में भी रौनक दिखी.
गया : इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी की ओर से गुरुवार की शाम प्रोफेसर कॉलोनी में साईं मंदिर के पास मुक्ता अग्रवाल के आवास पर सावन मिलन समारोह मनाया गया. क्लब के फंड की वृद्धि के लिए सदस्यों ने राखियां भी बेचीं.
‘कइसे खेले आई सावन में कजरिया, बदरिया घेरी..’ जैसे सावन गीतों पर क्लब के सदस्यों ने नृत्य भी पेश किये. क्लब की अध्यक्षा प्रतिमा सिंह की देखरेख में आयोजित सावन मिलन समारोह में सचिव रंजना बरबिगहिया सहित क्लब के सदस्यों ने सबसे पहले बैठक की. इसके बाद समाजसेवा के मुद्दे पर विचार लिये गये. स्कूल में लेख प्रतियोगिता कराने व गरीब लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के प्रोग्राम भी तय किये गये. इसके लिए क्लब के सदस्यों से सहयोग की अपील की गयी.
इस दौरान सदस्यों ने गेम्स, मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य व गीत का आनंद लिया. इस मौके पर क्लब की कोषाध्यक्ष संजू तरवे, आइएसओ चंचल कुमारी, क्लब एडिटर शोभा कंधवे, मुक्ता अग्रवाल, नीलम अखौरी, शिखा रानी, रीमना प्रसाद, आशा मित्तल, लीना, निशा, गुंजन प प्रभा आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version