यात्रियों से बात कर जानें, स्टेशन पर क्या है कमी
गया : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) एमके माथुर ने गुरुवार को वरीय रेल अधिकारियों के साथ गया जंकशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान एजीएम ने फूड प्लाजा, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, पार्सल कार्यालय, ड्राइवर एंड गार्ड रूम सहित अन्य विभागों का जायजा लिया. उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के […]
गया : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) एमके माथुर ने गुरुवार को वरीय रेल अधिकारियों के साथ गया जंकशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान एजीएम ने फूड प्लाजा, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, पार्सल कार्यालय, ड्राइवर एंड गार्ड रूम सहित अन्य विभागों का जायजा लिया.
उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए जंकशन परिसर की साफ-सफाई, पानी व बिजली समेत प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, पार्किग व हर विभागों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के बाद एजीएम ने मुगलसराय मंडल व गया के वरीय रेल अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसमें एजीएम ने कहा कि हर बैठक में यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने पर चर्चा होती है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता है.
इसमें तब्दीली लायें. एजीएम ने कहा कि यात्रियों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश करें कि गया जंकशन समेत अन्य स्टेशनों सुविधाओं की स्थिति क्या है.
यात्रियों की शिकायत व उनके दिये सुझाव के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सुविधाओं को और बेहतर करने की कोशिश करें. इस मौके के एरिया ऑफिसर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल, सीएसजी लाल बाबू, आइडब्ल्यूओ कमलेश कुमार, सीआइटी यूपी सिन्हा व बुकिंग सुपरवाइजर मोहम्मद शब्बीर अहमद सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.