कांवडि़यों को लूट रहे दो लुटेरों को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

गया : बिहार के गया जिले में आज भीड ने कांवडियों को कथित रूप से लूटते पाये गये दो लुटेरों की पीट-पीट कर हत्या कर दी जबकि पिटाई के कारण दो अन्य लुटेरे गंभीर रूप से घायल हो गये. गया के पुलिस उपायुक्त (कानून और व्यवस्था) सतीश कुमार ने बताया कि चार सशस्त्र लुटेरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 1:40 PM

गया : बिहार के गया जिले में आज भीड ने कांवडियों को कथित रूप से लूटते पाये गये दो लुटेरों की पीट-पीट कर हत्या कर दी जबकि पिटाई के कारण दो अन्य लुटेरे गंभीर रूप से घायल हो गये. गया के पुलिस उपायुक्त (कानून और व्यवस्था) सतीश कुमार ने बताया कि चार सशस्त्र लुटेरों ने आज सुबह बिशुनगंज गांव के नजदीक सडक पर झारखंड में देवघर के बैद्यनाथ धाम की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी.

कुमार ने बताया, ‘स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली और सैकडों लोग उन्हें बचाने के लिए घटनास्थल की ओर दौड पडे. उन्होंने लुटेरों को घेर लिया, सभी को पकड लिया और उनकी जम कर पिटाई कर दी. दो लुटेरों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये.’ डीसीपी ने बताया कि दोनों घायलों में से एक को पुलिस दल ने भीड के चंगुल से छुडाया और गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है.

दूसरा घायल लुटेरा पिटाई के दौरान बच कर भाग निकलने में सफल रहा और इस समय धनतीर पंचायत प्रमुख के घर में छुपा हुआ है, उसका पीछा करते हुये वहां पहुंचे लोग वहीं जमा हैं. कुमार ने बताया, ‘हम लोग उसे भीड के चंगुल से बचाने का प्रयास कर रहे हैं और अतिरिक्त बलों को इलाके के लिए रवाना कर दिया गया है. दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.’

Next Article

Exit mobile version