ऑटो के धक्के से बाइक सवार छात्र की मौत
बोधगया : गया-डोभी रोड में मंगलवार की अपराह्न् करीब तीन बजे को बोधगया दोमुहान के समीप अनियंत्रित ऑटो के धक्के से बाइक सवार 16 वर्षीय रूपेश कुमार की मौत हो गयी. मानव भारती नेशनल स्कूल का छात्र रूपेश मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुखन बिगहा गांव का रहनेवाला है. वह बैजू बिगहा में अपने रिश्तेदार के […]
बोधगया : गया-डोभी रोड में मंगलवार की अपराह्न् करीब तीन बजे को बोधगया दोमुहान के समीप अनियंत्रित ऑटो के धक्के से बाइक सवार 16 वर्षीय रूपेश कुमार की मौत हो गयी. मानव भारती नेशनल स्कूल का छात्र रूपेश मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुखन बिगहा गांव का रहनेवाला है.
वह बैजू बिगहा में अपने रिश्तेदार के घर में रह कर पढ़ाई कर रहा था. वह किसी काम से दोमुहान गया था और इसी दौरान ऑटो से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. घायल अवस्था में उसे मगध मेडिकल एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन, रास्ते में ही रूपेश ने दम तोड़ दिया. बोधगया थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर रूपेश के शव को परिजनों को सौंप दिया.