आइआइएम बोधगया का उद्घाटन 24 अगस्त को

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) परिसर में आइआइएम बोधगया का उद्घाटन 24 अगस्त को किया जायेगा. इसके बाद 31 अगस्त से आइआइएम में पढ़ाई-लिखाई शुरू होगी. इससे पहले आइआइएम में नामांकन कराने को इच्छुक स्टूडेंट्स 23 अगस्त को एमयू कैंपस पहुंच जायेंगे. 24 अगस्त को उद्घाटन के बाद अगले दो दिनों तक छात्र-छात्रओं की काउंसेलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 1:14 AM
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) परिसर में आइआइएम बोधगया का उद्घाटन 24 अगस्त को किया जायेगा. इसके बाद 31 अगस्त से आइआइएम में पढ़ाई-लिखाई शुरू होगी. इससे पहले आइआइएम में नामांकन कराने को इच्छुक स्टूडेंट्स 23 अगस्त को एमयू कैंपस पहुंच जायेंगे.
24 अगस्त को उद्घाटन के बाद अगले दो दिनों तक छात्र-छात्रओं की काउंसेलिंग होगी. नामांकन के बाद स्टूडेंट्स को हॉस्टल आदि आवंटित किये जायेंगे. मंगलवार को आइआइएम, कोलकाता के निदेशक शैवाल चट्टोपध्याय, ओएसडी महेश पटनायर, बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी सह आइआइएम, बोधगया के नोडल पदाधिकारी शिवेश रंजन व अन्य लोगों ने क्लास रूम, हॉस्टल व गेस्ट हाउस का जायजा लिया.
गौरतलब है कि फिलहाल आइआइएम, बोधगया के लिए एमयू के शिक्षा विभाग (बीएड) की बिल्डिंग की पहली मंजिल का उपयोग किया जायेगा. बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले के दुरुस्त होने के बाद आइआइएम को उसमें शिफ्ट कर दिया जायेगा.
आइआइएम के छात्र-छात्रओं के लिए हॉस्टल नंबर छह तैयार किया गया है. अभी हॉस्टल में रसोई घर (किचन) का काम बाकी है. छात्र-छात्रओं के लिए किसी कैटरर या होटल द्वारा भोजन की व्यवस्था की जायेगी. आइआइएम की फैकल्टी (शिक्षक) के रहने के लिए एमयू के गेस्ट हाउस में व्यवस्था की गयी है.
वैसे, मंगलवार को आयी पदाधिकारियों की टीम ने शिक्षकों के रहने के लिए एमयू कैंपस के बाहर भी एक मकान को देखा है. बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी सह आइआइएम, बोधगया के नोडल पदाधिकारी शिवेश रंजन ने बताया कि आइआइएम के उद्घाटनकर्ता कौन होंगे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन 24 अगस्त को उद्घाटन व नामांकन के लिए दो दिन की काउंसेलिंग के बाद 31 अगस्त से क्लास शुरू कर दिये जायेंगे.
पहले बैच में 30 स्टूडेंट्स ने आइआइएम, बोधगया में नामांकन की इच्छा जाहिर की है. इधर, टीम के सदस्यों ने शिक्षा विभाग के डीन डॉ इसराइल खां से बचे हुए कार्यो को समय पर पूरा कराने का आग्रह किया. डॉ खां ने टीम को बताया कि ससमय सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version